पटना के ATM मशीन में धराया बड़ा खेल, इधर बिना OTP और मैसेज के बैंक खाता हो रहा खाली

Bihar Cyber Crime: पटना के एटीएम मशीन में बड़ा खेल धराया है. साइबर शातिरों ने बड़ी साजिश रची थी. इधर, एक पति-पत्नी को भनक भी नहीं लगी और खाता खाली हो गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 11, 2025 8:47 AM
an image

Bihar Cyber Fraud News: बिहार में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं शातिरों के रडार पर वो लोग भी हैं जो एटीएम मशीन से पैसों की निकासी करते हैं. अगर आप भी एटीएम मशीन से पैसे निकालने जा रहे हैं तो जरा सावधान रहिए. पटना के एक एटीएम में शातिरों ने ऐसा खेल किया था जिसे देखकर बैंक प्रबंधन भी हैरान रह गया. वहीं कई शिकायतें ऐसी भी आयी है जहां बगैर ओटीपी और मैसेज के ही बैंक खाते से रूपए निकल गए. अवैध तरीके से ट्रांजेक्शन करा लिए गए.

पटना के एटीएम में साइबर शातिरों की साजिश

पटना में कोतवाली थाना क्षेत्र के तारामंडल स्थित यूको बैंक की एटीएम मशीन में बड़ा खेल पकड़ाया. साइबर शातिरों ने इस एटीएम से छेड़छाड़ किया था और चोरी करने के प्रयास किए गए. यूको बैंक के कर्मी सन्नी कुमार ने इसे लेकर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी थमाया है.

ALSO READ: बिहार के बाजारों में फैला 500 का नकली नोट? आसानी से ऐसे पहचानें, DM-SP अलर्ट किए गए…

कैश निकलने वाली जगह पर किया था ये खेल…

दरअसल, साइबर शातिरों ने एटीएम मशीन में कैश निकलने वाली जगह एक प्लास्टिक की शीट को लगाया था. जब बैंक के अधिकारी वहां पहुंचे तो उस शीट को बाहर निकाला गया. सीसीटीवी में पूरी घटना दिखी है कि कैसे साइबर शातिर अंदर आया और उसने इस काम को अंजाम दिया. उसकी तस्वीर वीडियो फुटेज में कैद हुई है. पुलिस अब इसकी जांच में जुट गयी है.

पति-पत्नी को नहीं लगी भनक, दोनों के बैंक खाते हो गए खाली

इधर, साइबर ठगी का एक अलग मामला सामने आया है. कदमकुआं थाना क्षेत्र के रहने वाले सिद्धार्थ लाल और उनकी पत्नी श्वेता लाल के बैंक खाते में सेंधमारी कर दी गयी. उन्हें भनक भी नहीं लगा और बैंक खाते से पैसे निकल गए. साइबर शातिरों ने ये पैसे उड़ा लिए. पीड़ित ने जो प्राथमिकी दर्ज करायी है उसमें बताया गया कि उन्हें ना तो कोई ओटीपी आया और ना ही मैसेज आया. इसके बावजूद बैंक खाते से अवैध तरीके से ट्रांजेक्शन कर लिया गया. सिद्धार्थ के खाते से 1 लाख 1 हजार 242 रुपए और उनकी पत्नी के खाते से 34 हजार 2 रुपए निकासी की शिकायत मिली है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version