Cyber Fraud: बिहार में गिरफ्तार साइबर फ्रॉड गैंग के सदस्यों द्वारा किए गए सनसनीखेज खुलासे के बाद हड़कंप मच गया है. मोतिहारी के ढाई सौ से अधिक एकाउंट होल्डर के खाते में साइबर फ्रॉड का पैसा आता था. साइबर फ्रॉड गिरोह के सदस्यों ने बताया कि प्रतिदिन सुबह आठ से दस बजे कमीशनखोर अकाउंट होल्डरों के खाते में फ्रॉड का पैसा गिरना शुरू हो जाता था. उसके बाद बैंक खुलते ही गिरोह के सक्रिय मेम्बर महज आधे घंटे के अंदर उनके अकाउंट से पैसा निकाल लेते थे. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सिर्फ राजा बाजार से गिरफ्तार दिपांशु पाण्डेय के अकाउंट में एक सप्ताह के अंदर फ्रॉड के 80 लाख ट्रांसफर हुआ है. उसके अकाउंट में सर्वाधिक एक दिन में 11 लाख के ट्रांजेक्शन का प्रमाण मिला है. चांदमारी चौक स्थित एसबीआई के ब्रांच में इस गिरोह का सबसे ज्यादा लेनदेन का प्रमाण पुलिस को मिला है. पुलिस का कहना है कि बैंक के जिम्मेवार अधिकारी भी जांच के दायरे में है, क्योंकि खातों में संदिग्ध लेनदेन की सूचना पुलिस या संबंधित विभाग को देना उनका दायित्व बनता है, लेकिन बैंक अधिकारियों ने अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन नहीं किया.
संबंधित खबर
और खबरें