पटना : चक्रवाती तूफान अम्फान का असर बिहार में भी दिखने लगा है. सूबे के अधिकतर इलाकों में बादल छा गये हैं. आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक, चक्रवाती तूफान का सबसे ज्यादा असर पूर्वी बिहार पर पड़ेगा. यहां तेज हवा और गर्जन के साथ मध्यम दर्जे की बारिश होने की पूरी संभावना है.
मौसम विभाग ने केवल पूर्वी बिहार के लिए ब्लू अलर्ट जारी किया है. हालांकि, शेष बिहार में तेज हवा के साथ कुछ इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है. चक्रवाती तूफान के तटवर्ती धरातल से टकराने के बाद ही साफ हो सकेगा कि तूफान बिहार में कितना प्रभावी होगा. पूरे प्रदेश में तेज हवाएं चलेंगी. हवा की रफ्तार 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.
आईएमडी पटना के मुताबिक, उत्तर-पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, सहरसा और पूर्णिया के अलावा दक्षिण-पूर्व बिहार के कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जमुई में तेज हवा और गर्जन के साथ कई इलाकों में बारिश होगी.
Also Read: देश के 29 अलग-अलग हिस्सों से बिहार के 20 स्टेशनों पर आज आयेंगी 50 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
वहीं, दक्षिण मध्य बिहार के नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, शेखपुरा, नालंदा, गया, पटना के अलावा उत्तर-मध्य बिहार के समस्तीपुर, शिवहर, वैशाली, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सीतामढ़ी जिले के कुछ इलाकों में तेज हवा और गर्जन के साथ बारिश होने के आसार हैं. जबकि, उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज के अलावा दक्षिण-पश्चिम बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल में तेज हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही एक या दो स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश के आसार हैं.
Also Read: ईद को लेकर सरकार ने दिया मई का वेतन 20 मई से देने का निर्देश : सुशील मोदी, कहा- सरकार सर्विस मोड में, विपक्ष चुनाव मोड में
Also Read: इटावा में ट्रक और पिकअप की टक्कर में छह किसानों की मौत, बेचने जा रहे थे सब्जी, CM योगी ने किया मुआवजे का एलान
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान