डीएलएड परीक्षा 16 से, महंथ हनुमान शरण उच्च विद्यालय में ही सेंटर

16 जून 2025 से प्रारंभ होने वाली विषयांकित परीक्षा में शामिल होने वाले कुल आठ संस्थानों के परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र के नाम में बदलाव किया गया है.

By ANURAG PRADHAN | June 13, 2025 8:39 PM
an image

पटना.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड (फेस-टू-फेस) परीक्षा वर्ष 2025 को लेकर पटना जिले के परीक्षार्थियों, केंद्राधीक्षकों, जिला पदाधिकारियों और जिला शिक्षा पदाधिकारी के लिए जरूरी सूचना जारी की है. इसमें बताया गया है कि 16 जून 2025 से प्रारंभ होने वाली विषयांकित परीक्षा में शामिल होने वाले कुल आठ संस्थानों के परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र के नाम में बदलाव किया गया है. इन संस्थानों में कोड 71802, 71821, 71826, 71828, 71833, 71835, 71838 और 71844 शामिल हैं. इन संस्थानों के परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित केंद्र 7108 महंत हनुमान शरण उच्च विद्यालय, राजापुर, मैनपुरा पटना में ही सेंटर है. इनके एडमिट कार्ड में त्रुटिवश महंथ हनुमान शरण कॉलेज लिखा गया है, जिसे महंत हनुमान शरण उच्च विद्यालय राजापुर मैनपुरा पढ़ा जाये. इस कारण पहले से जारी एडमिट कार्ड पर ही परीक्षा मान्य होगी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version