दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड से जुड़ी बड़ी खबर, पटना में यहां अब बुल्डोजर एक्शन शुरू होगा…

Danapur bihta elevated road: पटना के दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का काम तेज होगा. इसके एलायनमेंट में आने वाले स्ट्रक्चर अब तोड़े जाएंगे. सड़क निर्माण से जुड़ी कई अहम जानकारी सामने आयी है. पेट्रोल पंप हटाने के लिए भी नोटिस जारी हुआ है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 6, 2025 10:11 AM
an image

पटना में बन रहे एलिवेटेड रोड का काम अब तेजी से शुरू होगा. दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड (danapur bihta elevated road) के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन अब इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए जमीन की समस्याओं का निबटारा तेजी से कर रहा है. इस सड़क के निर्माण एलायमेंट में पड़ने वाली बाधाओं को दूर किया जा रहा है. साथ ही जमीन भी चिन्हित करके उपलब्ध कराया जा रहा है. एलायमेंट में पड़ने वाले स्ट्रक्चर को अब तोड़ा जाएगा.

महादेव फुलारी में हटेंगे स्ट्रक्चर

दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए महादेव फुलारी में एलायनमेंट में आने वाले स्ट्रक्चर को हटाने के लिए कार्रवाई शुरू हो गयी है. बकास्त जमीन को चिन्हित करके उसका निबटारा किया जाएगा. जानकारी मिली है कि 10 दिनों के अंदर ही मामले का निबटारा हो जाएगा. भू-अर्जन के लिए अमीन की प्रतिनियुक्ति करके जमीन को चिन्हित किया जाएगा.

ALSO READ: Video: पटना महावीर मंदिर का Live दर्शन किजिए, रामनवमी पर अद्भुत है हनुमान मंदिर का नजारा

ये भी हटाए जाएंगे…

सूत्र बताते हैं कि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए बिहटा में एनडीआरएफ, इएसआइ अस्पताल, एसबीआई और पावर ग्रिड की बाउंड्री को हटाया जाएगा. इसके लिए जमीन पर बने स्ट्रक्चर का मूल्यांकन होगा. इसके बाद इसके स्ट्रक्चर को हटा दिया जाएगा. वहीं बड़ी खगौल में आइओसीएल के पेट्रोल पंप को भी हटाया जाएगा. इसके लिए पंप के मालिक को नोटिस भी भेजा जाएगा.

खगौल से दीघा तक की सड़क चौड़ी होगी

इधर, रुपसपुर नहर पर खगौल से दीघा तक की सड़क को 10 मीटर से बढ़ा कर 15.5 मीटर चौड़ा किया जायेगा. इस सड़क के चौड़ीकरण हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी और जाम से मुक्ति भी मिलेगी. दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड से इसकी कनेक्टिविटी होगी. जिससे पटना पश्चिम इलाके के लोगों को सुविधा होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version