Darbhanga Airport: मुख्य सचिव ने केंद्र को फिर लिखा लेटर, की गई बड़ी मांग

Darbhanga Airport: बिहार में दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दरभंगा एयरपोर्ट को विकसित करने को लेकर एक बार फिर से केंद्र सरकार को बिहार सरकार की ओर से लेटर लिखा गया है और अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने की मांग की गई है.

By Preeti Dayal | April 26, 2025 8:05 AM
an image

Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट का मामला एक बार फिर से गरमा गया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दरभंगा एयरपोर्ट को विकसित करने को लेकर कई कदम उठाए गए हैं. इसी क्रम में बड़ा अपडेट सामने आ गया है कि, एक बार फिर से केंद्र सरकार को बिहार सरकार की ओर से लेटर लिखा गया है और अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने की मांग की गई है.

राज्यसभा सांसद संजय झा ने की बैठक

दरअसल, राज्यसभा सांसद, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति संबंधी स्थायी संसदीय समिति के अध्यक्ष संजय कुमार झा ने नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इसी बैठक में दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने के साथ-साथ पूर्णिया एयरपोर्ट को फंक्शनल बनाने पर भी विस्तार रूप से चर्चा हुई. इधर, इस बैठक को लेकर संजय झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये पूरी जानकारी दी.

एक्स के जरिये दी ये जानकारी

संजय झा ने लिखा कि, ‘दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के उद्देश्य से रनवे के विस्तार के लिए एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा मांगी गई 90 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 245 करोड़ रुपये की राशि जिला प्रशासन दरभंगा को हस्तांतरित कर दी गई है. बिहार के मुख्य सचिव ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव को कल फिर पत्र लिख कर यह जानकारी दी है और दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में अपग्रेड करने की प्रक्रिया तेज करने का अनुरोध किया है.’

संजय झा ने जताया भरोसा

संजय झा ने यह भी बताया कि, ‘पत्र में स्पष्ट किया गया है कि इस प्रक्रिया में बिहार सरकार हर जरूरी सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है. इससे पहले सितंबर 2024 में भी दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए केंद्र को पत्र लिखा गया था. आगे उन्होंने भरोसा जताया और लिखा कि, हमें विश्वास है, दरभंगा एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने पर उत्तर बिहार में व्यापार और पर्यटन बढ़ेगा, बड़े पैमाने पर रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे और विकास को नई गति मिलेगी.’

Also Read: Pahalgam Terror Attack: आतंकियों की तलाश में पटना में छापेमारी, स्केच से मिलते हुलिए वाले तीन युवक हिरासत मेंhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/raids-in-bihar-in-search-of-terrorists-of-pahalgam-attack-three-youths-matching-sketch-detained

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version