हर मौसम में यहां उतर पायेंगे विमान
इस संबंध में राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा, “भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) को भूमि हस्तांतरित होने के बाद दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी, जो अब पूरा हो चुका है. हवाई अड्डे पर श्रेणी I (CAT I) ILS (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) की स्थापना के बाद, रात में भी विमानों की आवाजाही संभव हो सकेगी.” उन्होंने कहा, ” सर्दियों के समय में उड़ानों के संचालन के लिए उत्तर बिहार में कम दृश्यता एक बड़ी समस्या है. दरभंगा एयरपोर्ट पर CAT I ILS की स्थापना से इसका समाधान हो जाएगा. इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम लग जाने के बाद अब विमानों के संचालन में कोई समस्या नहीं होगी. सर्दियों के मौसम में, कोहरे की स्थिति में और यहां तक कि कम दृश्यता में भी यहां विमान सुरक्षित उतर पायेंगे. इसके अलावा, दरभंगा हवाई अड्डे के रनवे का विस्तार किया जाएगा, ताकि बड़े विमान वहां उतर सकें, ”
अब रात में हो पायेगी विमानों की आवाजाही
दरभंगा एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष और दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि इंडियन एयरफोर्स की टीम ने दरभंगा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया है. टीम अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगी. एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधा के लिए कई बार एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों, केंद्रीय गृह और रक्षा मंत्री से मिले थे. इसके बाद टीम को यहां सर्वे के लिए भेजा गया था. नाइट लैंडिंग सुविधा शुरू होने से रात के समय भी विमानों की आवाजाही शुरू हो सकेगी. अभी दरभंगा का वाच ऑवर बहुत कम है, ऐसे में यहां विमानों की आवाजाही अभी सुबह 9 बजे के बाद ही शुरू हो पा रही है.
Also Read: Bihar Land Survey: सरकारी कार्यालय से गायब हो रहा खतियान , बंदोबस्ती कैसे दिखाएं रैयत