Video: बिहार के दरभंगा में मुहर्रम जुलूस में दौड़ा 11000 वोल्ट करंट, युवक की मौत, 24 लोग झुलसे

Bihar News: बिहार के दरभंगा में मुहर्रम जुलूस में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया. 11000 वोल्ट तार से ताजिया टकरा गया. जिससे एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो दर्जन लोग झुलस गए. 6 लोगों की हालत गंभीर है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 6, 2025 6:43 AM
feature

बिहार के दरभंगा में मुहर्रम जुलूस के दौरान ताजिया के चौकी मिलान में बड़ा हादसा हुआ. सकतपुर थाने के ककोढ़ा की यह घटना है. जहां शनिवार की देर शाम को ताजिया के चौकी मिलान के दौरान बिजली पोल से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने से दो दर्जन लोग झुलस गए. एक शख्स की मौत हो गयी. इस घटना से हड़कंप मच गया.

युवक की मौत, 6 लोगों की हालत गंभीर

घटना में जान गंवाने वाले युवक की पहचान काकेढ़ा के फैज मुहम्मद के पुत्र मिराज (22) के रूप में हुई है. इस हादसे में झुलसे आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही. जिन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. इस घटना में मुखिया श्रवण कुमार भी झुलस गए हैं. सीएससी में सबका इलाज चल रहा है.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने वज्रपात का भी जारी किया अलर्ट…

कैसे हुई घटना?

बताया जा रहा कि शनिवार की शाम को ताजिया की चौकी मिलान रस्म चल रही थी. मिलान स्थल पर 11 हजार वोल्ट बिजली का तार ऊपर से गुजरा हुआ था. तभी किसी चीज के संपर्क में आने से वहां से गुजर रहे लोगों पर ही तार गिर गया. जिससे अफरातफरी मच गयी.

बिजली क्यों नहीं काटी गयी? बिजली विभाग के सहायक अभियंता ने दिया जवाब

बिजली विभाग के सहायक अभियंता सौरव कुमार ने बताया कि ताजिया के चौकी मिलान के दौरान विभाग को लाइन काटने की सूचना प्रशासन के स्तर से नहीं दी गयी थी. रविवार को ब्रेक डाउन जरूर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, तुरंत लाइन काट दी गयी. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि घायलों को पास के अस्पताल भेजा गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version