दरभंगा-मुंबई अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट 1 जुलाई से शुरू, जानिए शेड्यूल और कितना होगा किराया

Darbhanga To Mumbai Flight: दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. 1 जुलाई से अकासा एयर दरभंगा-मुंबई के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू कर रही है. इस सेवा से मिथिलांचल समेत उत्तर बिहार के यात्रियों को सस्ता और तेज़ सफर मिलेगा.

By Anshuman Parashar | June 29, 2025 8:51 AM
an image

Darbhanga To Mumbai Flight: दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. 1 जुलाई से अकासा एयर दरभंगा से मुंबई के बीच नयी फ्लाइट सेवा शुरू करने जा रही है. इस नयी सेवा से मिथिलांचल समेत उत्तर बिहार के यात्रियों को मुंबई जाने में काफी सुविधा होगी.

180 सीटों वाला एयरबस-320 विमान

अकासा एयर की यह नयी फ्लाइट एयरबस-320 विमान से चलेगी, जिसमें कुल 180 सीटें होंगी. खास बात यह है कि सभी सीटें इकोनॉमी क्लास की होंगी. फ्लाइट का किराया करीब पांच हजार रुपये निर्धारित किया गया है, जिससे आम यात्री भी आसानी से यात्रा कर सकेंगे.

सिर्फ ढाई घंटे में दरभंगा से मुंबई की दूरी

फ्लाइट संख्या क्यूपी 1529 मुंबई से सुबह 10.55 बजे उड़ेगी और दोपहर 1.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इसके बाद फ्लाइट संख्या क्यूपी 1530 दरभंगा से दोपहर 2.10 बजे उड़ान भरेगी और शाम 4.45 बजे मुंबई पहुंचेगी. यानी अब यात्रियों को दरभंगा से मुंबई पहुंचने में सिर्फ ढाई घंटे का समय लगेगा.

व्यापारियों, छात्रों और कामगारों को लाभ

गौरतलब है कि दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, बेंगलुरु समेत कई शहरों के लिए पहले से फ्लाइट सेवा चालू है. अब मुंबई के लिए भी सीधी उड़ान मिलने से मिथिलांचल क्षेत्र के व्यापारियों, कामगारों और छात्रों को बड़ा फायदा मिलेगा. दरभंगा एयरपोर्ट निदेशक का कहना है कि यात्रियों की बढ़ती मांग और यातायात सुविधा को देखते हुए लगातार नयी उड़ानें जोड़ी जा रही हैं. अकासा एयर की नयी फ्लाइट सेवा से रोजगार और व्यापार की संभावनाओं को भी पंख मिलेंगे.

बुकिंग प्रक्रिया शुरू, पहले आओ-पहले पाओ

अधिकारियों ने बताया कि बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यात्रियों को सीटें पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेंगी. दरभंगा एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि समय से पहले टिकट बुक कर यात्रा की योजना बनायें. मिथिलांचल क्षेत्र में इस नयी सेवा को लेकर खुशी का माहौल है. कई स्थानीय संगठनों ने इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version