Patna News: पटना में सचिवालय स्टाफ की बहु ने की आत्महत्या, आठ महीने पहले हुई थी शादी
Patna News: पटना में एक महिला ने सुसाइड कर लिया है. मृतका सचिवालय के एक कर्मचारी की बहू बताई जा रही है. महिला की लाश गर्दनीबाग थाना अंतर्गत सचिवालय क्वार्टर A7 के फ्लैट संख्या 212 के कमरे से बरामद की गई है.
By Abhinandan Pandey | January 20, 2025 1:09 PM
Patna News: पटना में एक महिला ने सुसाइड कर लिया है. मृतका सचिवालय के एक कर्मचारी की बहू बताई जा रही है. महिला की लाश गर्दनीबाग थाना अंतर्गत सचिवालय क्वार्टर A7 के फ्लैट संख्या 212 के कमरे से बरामद की गई है. शव कमरे में फंदे से लटका हुआ था. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया है.
सचिवालय कर्मी के बेटे से हुई थी शादी
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या की बात सामने आ रही है. ससुरालवालों से पूछताछ की जा रही है. मृत महिला की पहचान सीतामढ़ी निवासी 24 वर्षीय अंजलि कुमारी के रूप में की गई है. अंजलि की शादी सचिवालय कर्मी के बेटे चंदन कुमार से आठ महीने पहले हुई थी. आसपास के लोगों का कहना है कि आज अचानक उसकी आत्महत्या की खबर सुनकर हमलोग दंग रह गए. पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.