वर्दी के लिए पसीना बहा रहीं बेटियां

ग्रामीण इलाकों की दर्जनों युवतियां इन दिनों होमगार्ड बनने के लक्ष्य को लेकर कड़ी मेहनत कर रही हैं.

By MAHESH KUMAR | June 13, 2025 12:03 AM
feature

प्रतिनिधि, बिहटा

ग्रामीण इलाकों की दर्जनों युवतियां इन दिनों होमगार्ड बनने के लक्ष्य को लेकर कड़ी मेहनत कर रही हैं. सुबह की पहली किरण के साथ ही जी.जे. कॉलेज मैदान, सदिसोपुर मिडिल स्कूल परिसर और सहवाजपुर की झुग्गी-झोपड़ी कॉलोनी का खेल मैदान जीवंत हो उठता है, जहां युवतियां दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद और ऊंची कूद जैसी शारीरिक परीक्षाओं की तैयारी करती नजर आती हैं . तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी भी इनके हौसले को नहीं तोड़ पा रही है. पसीने से लथपथ चेहरों पर आत्मविश्वास की चमक साफ दिखाई देती है. एक प्रतिभागी कहती हैं कि पहले घर तक ही सीमित थी, लेकिन अब वर्दी पहनकर देश की सेवा करना चाहती है. ये बेटियां अपने हौसले से यह साबित कर रही हैं कि सुदूर गांवों की गलियों से भी वर्दी तक का रास्ता तय किया जा सकता है. बस ज़रूरत है जज्बे और जुनून की. सदिसोपुर खेल मैदान पर तैयारी कर रही स्वेता कुमारी, सोनी कुमारी, निभा कुमारी, सोनाली कुमारी और कुशुम कुमारी सहित अन्य लड़कियों ने बताया कि वे सभी होमगार्ड बहाली की तैयारी में जुटी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version