Patna News : पीएमसीएच की डॉक्टर का संदिग्ध परिस्थिति में मौत, बाथरूम में गिरी मिली थीं, गले में लपेटा था दुपट्टा

राजेंद्र नगर रोड नंबर 5ए में रहने वाली पीएमसीएच के पैथोलॉजी विभाग की स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर डाॅ कनु प्रिया की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. वह घर के बाथरूम में अचेत गिरी हुई मिली थीं.

By SANJAY KUMAR SING | May 1, 2025 1:51 AM
an image

संवाददाता, पटना : कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर रोड नंबर 5ए में रहने वाली पीएमसीएच के पैथोलॉजी विभाग की स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर डाॅ कनु प्रिया की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. उनकी मौत बुधवार की सुबह पारस अस्पताल में हुई है. इसके बाद पुलिस ने आइजीआइएमएस में पोस्टमार्टम कराया है. पति डॉ मुकेश के अनुसार वह मंगलवार की सुबह बाथरूम में गिरी हुई थीं. उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी है. पति-पत्नी का निजी अस्पताल भी है. 40 वर्षीया डॉ कनु प्रिया के पिता अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें मंगलवार की रात 10:30 बजे नाती सार्थक सिंह (15 वर्ष) ने फोन पर सूचना दी. नाती ने बताया कि मैं बाथरूम गया, तो गेट बंद था. काफी आवाज देने के बाद गेट नहीं खुला, तो मैंने पापा को बताया. इसके बाद नीचे से वह ऊपर आये. बाथरूम का गेट तोड़ा गया, तो अंदर मां अचेत पड़ी हुई थीं. गले में उनका दुपट्टा लपेटा हुआ था. उसके बाद पापा व डॉक्टर अपने अस्पताल में ही इलाज कर रहे हैं. इसके बाद हमलोग भी वहां पहुंचे. डॉ कनु प्रिया मनेर के शाहपुर की रहने वाली थी.

सुसाइड, हत्या या फिर बीमारी से हुई मौत

दरअसल, तीन अलग-अलग बातों से पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस के अनुसार शुरू में जानकारी मिली कि डॉ कनु प्रिया ने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद पति ने बताया कि वह बाथरूम में गिर गयी थीं. इसके बाद बुधवार को दुबारा सुसाइड व ब्रेन हेमरेज की बात सामने आयी. एएसपी टाउन दीक्षा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चलेगा कि आत्महत्या की है, हत्या हुई है या फिर किसी बीमारी के अटैक से मौत हुई है. फिलहाल आवेदन नहीं दिया गया है.. पीएमसीएच के डॉक्टरों ने बताया कि डॉ कनु प्रिया असिस्टेंट ऑफिसर का फॉर्म भर चुकी थीं. दक्षिण भारत के किसी कॉलेज से एमबीबीएस व आइजीआइएमएस से एमडी की पढ़ाई की थी. उनके एक बेटा व बेटी हैं. उनके नाना एसडी सिन्हा आइजी भी रह चुके हैं.

आइजीआइसी के डॉक्टरों ने दी श्रद्धांजलि

डाॅ कनु प्रिया की मौत पर आइजीआइसी के डॉक्टरों व कर्मियों ने निदेशक के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की, जिसमें सभी ने उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इसमें निदेशक डाॅ सुनील कुमार, डाॅ बीके सिंह, डॉ रोहित, डाॅ संदीप, डाॅ स्मिता सिंह, डाॅ पूजा, डाॅ अमिताभ, डाॅ अर्चना, डाॅ शमा रानी, डॉ जितेंद्र, डाॅ एनके सिंह सहित कर्मी व नर्स ने भाग लिया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version