संवाददाता, पटना : न्यू सचिवालय विकास भवन के पंचायती राज विभाग में कार्यरत कर्मी (लोअर डिवीजन क्लर्क) 37 वर्षीय राम कमल रजक की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गयी. इसके बाद विभाग में कार्यरत सहयोगी कर्मियों ने विकास भवन में हंगामा व प्रदर्शन किया. साथ ही धरना पर बैठ गये. कर्मियों का आरोप है कि विभाग के अधिकारियों की मानसिक प्रताड़ना के कारण राजकमल का ब्रेन हेमरेज हुआ. वह काफी परेशान रहता था. छुट्टी के दिन भी काम पर बुला लिया जाता था. कर्मियों ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी व 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने की मांग सरकार से की है. साथ ही कर्मियों ने निष्पक्ष जांच करा कर संबंधित अधिकारी के खिलाफ में कार्रवाई करने का आग्रह किया है. इस दौरान कर्मियों ने जनवरी और फरवरी माह में किये गये शो-कॉज की कॉपी भी दिखायी. जानकारी मिलने के बाद पटना सदर एसडीएम गौरव कुमार व सचिवालय थाना पुलिस भी पहुंची. एसडीएम व पुलिस ने समझाने का प्रयास किया. जहां कर्मियों व एसडीएम के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई.
संबंधित खबर
और खबरें