Patna News : सचिवालय कर्मी की ब्रेन हेमरेज से मौत, सहयोगियों ने किया प्रदर्शन

न्यू सचिवालय विकास भवन के पंचायती राज विभाग में कार्यरत एक 37 वर्षीय कर्मी ब्रेन हेमरेज से मौत हो गयी. कर्मियों का आरोप है कि विभाग के अधिकारियों की मानसिक प्रताड़ना के कारण उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ.

By SANJAY KUMAR SING | March 12, 2025 1:13 AM
feature

संवाददाता, पटना : न्यू सचिवालय विकास भवन के पंचायती राज विभाग में कार्यरत कर्मी (लोअर डिवीजन क्लर्क) 37 वर्षीय राम कमल रजक की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गयी. इसके बाद विभाग में कार्यरत सहयोगी कर्मियों ने विकास भवन में हंगामा व प्रदर्शन किया. साथ ही धरना पर बैठ गये. कर्मियों का आरोप है कि विभाग के अधिकारियों की मानसिक प्रताड़ना के कारण राजकमल का ब्रेन हेमरेज हुआ. वह काफी परेशान रहता था. छुट्टी के दिन भी काम पर बुला लिया जाता था. कर्मियों ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी व 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने की मांग सरकार से की है. साथ ही कर्मियों ने निष्पक्ष जांच करा कर संबंधित अधिकारी के खिलाफ में कार्रवाई करने का आग्रह किया है. इस दौरान कर्मियों ने जनवरी और फरवरी माह में किये गये शो-कॉज की कॉपी भी दिखायी. जानकारी मिलने के बाद पटना सदर एसडीएम गौरव कुमार व सचिवालय थाना पुलिस भी पहुंची. एसडीएम व पुलिस ने समझाने का प्रयास किया. जहां कर्मियों व एसडीएम के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई.

पिता बोले, पिछले साल मां की मृत्यु पर सिर्फ तीन दिनों की मिली थी छुट्टी

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version