Patna News : मगध महिला कॉलेज के हॉस्टल में छात्रा की बिगड़ी तबीयत, मौत

मगध महिला कॉलेज के महिमा हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा की तबीयत बिगड़ने से इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह बाढ़ के बाजिदपुर स्थित वार्ड नंबर-3 की रहनेवाली थी.

By SANJAY KUMAR SING | May 5, 2025 1:38 AM
an image

संवाददाता, पटना : मगध महिला कॉलेज के महिमा हॉस्टल में रहने वाली छात्रा 20 वर्षीया रहमा परवीन की रविवार की सुबह तबीयत बिगड़ने से इलाज के दौरान मौत हो गयी. साइकोलॉजी डिपार्टमेंट की छात्रा रहमा मूल रूप से बाढ़ के बाजिदपुर स्थित वार्ड नंबर 3 के रहने वाले अली सफदर की बड़ी बेटी थी. दो बहनों में बड़ी रहमा पिछले तीन साल से महिला कॉलेज में रहकर साइकोलॉजी की पढ़ाई कर रही थी. रविवार की सुबह पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में छात्रा को भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने नाजुक हालत देख तुरंत ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के कुछ ही समय बाद मौत हो गयी. इस दौरान मृतक छात्रा के पिता के साथ कई लोग मौजूद थे. परिवार वाले छात्रा के शव को लेकर घर चले गये.

अचानक फूलने लगा पेट, होने लगा तेज दर्द

हॉस्टल में रहने वाली छात्रा व काउंसेलर सरगम ने बताया कि रहमा की तबीयत शनिवार की दोपहर को ही खराब हो गयी थी. उस दौरान रहमा के पिता पटना में ही थे. पिता ने रहमा से कहा था कि अगर तबीयत खराब है तो घर चलो, लेकिन उसने मामूली सा दर्द बता जाने से मना कर दिया. बाद में उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गयी. हॉस्टल की वार्डेन समेत अन्य छात्रा जब रहमा से पूछा तो उसने किसी को भी कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया. हॉस्टल की छात्राओं ने दर्द कम करने के लिए उसे दवा भी दी, लेकिन इसके बावजूद उसका दर्द कम नहीं हुआ. पेट लगातार फूलता जा रहा था. बाद में कॉलेज प्रशासन व छात्रों ने उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया. वहां पर डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की बात कही. इसके बाद परिजनों ने पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. सुबह में छात्रा का ऑपरेशन हुआ. इसके कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी.

पढ़ाई में काफी टैलेंटेड थी रहमा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version