संवाददाता, पटना जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन को एक ऐतिहासिक, जनहितैषी और दूरदर्शी निर्णय करार देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने रविवार को कहा कि यह निर्णय नीतीश सरकार की सामाजिक न्याय एवं समावेशी विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण है. नीतीश सरकार की नीतियां सदैव समाज की अंतिम पंक्ति में खडे़ व्यक्ति को केंद्र में रखकर बनती हैं. यह निर्णय केवल प्रशासनिक पहल नहीं, बल्कि सामाजिक समानता और गरिमा की दिशा में उठाया गया एक सशक्त कदम है. श्री कुशवाहा ने इस बात को भी विशेष रूप से रेखांकित किया कि आयोग में महिला एवं ट्रांसजेंडर प्रतिनिधियों को स्थान देकर नीतीश कुमार ने समावेशी समाज निर्माण की दिशा में एक अत्यंत प्रेरणादायक संदेश दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें