Giriraj Singh on Arvind Kejriwal: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल खुद धोखेबाज हैं, उनसे बड़ा फर्जी कौन हो सकता है जिसने अन्ना हजारे को भी धोखा दिया.” गिरिराज सिंह ने यह प्रतिक्रिया केजरीवाल द्वारा बिहार और यूपी के लोगों को फर्जी वोटर कहे जाने पर दी.
गिरिराज सिंह बोले- अरविंद केजरीवाल जिस थाली में खाते हैं…
गिरिराज सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल, जिन्हें फर्जी वोटर बता रहे हैं, उनके दम पर ही वह मुख्यमंत्री बने हैं. केजरीवाल ने इससे पहले भी पूर्वांचल के लोगों को गाली देने का काम किया. केजरीवाल ने कहा था कि यूपी-बिहार के लोग 500 रुपये का टिकट लेकर यहां पर इलाज कराने के लिए आ जाते हैं. केजरीवाल जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद करते हैं. वह खुद फर्जी हैं. दिल्ली में अगर बिहार-यूपी के लोग आते हैं, तो उनका दिल्ली के विकास में योगदान है. जिसने अन्ना हजारे को नहीं बख्शा, वह दूसरों को फर्जी बता रहे हैं.
दिल्ली में चुनाव के नाम पर स्कैम हो रहा है। बीजेपी बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में हेराफेरी कर रही है। स्थानीय चुनाव अधिकारियों ने बीजेपी के सामने घुटने टेक दिए हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 9, 2025
आज चुनाव आयोग से मिलकर शिकायत की है। अगर चुनाव आयोग ने तुरंत कार्रवाई नहीं की तो दिल्ली में लोकतंत्र की हत्या हो… pic.twitter.com/YF6KcvRtwx
इसे भी पढ़ें: राज्यपाल बनते ही एक्शन में आरिफ मोहम्मद खान, बदले चार यूनिवर्सिटी के VC, जानें नाम
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप
अरविंद केजरीवाल ने 9 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा किया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि दिल्ली में चुनाव के नाम पर स्कैम हो रहा है. बीजेपी बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में हेराफेरी कर रही है. स्थानीय चुनाव अधिकारियों ने बीजेपी के सामने घुटने टेक दिए हैं. आज चुनाव आयोग से मिलकर शिकायत की है. अगर चुनाव आयोग ने तुरंत कार्रवाई नहीं की, तो दिल्ली में लोकतंत्र की हत्या हो जाएगी.
आम आदमी पार्टी के नेताओं का दावा किया कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पूर्वांचलियों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या कहते हैं. बीजेपी लगातार उनके वोट कटवा रही है. लेकिन अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचलियों को मंत्री, सांसद और विधायक बनाया. उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा दी, कच्ची कॉलोनियों में सड़कें बनवाई हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Chirag Paswan: कयासों के बीच चिराग ने CM नीतीश पर दिया बड़ा बयान, बोले- मुंगेरी लाल के सपने…
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान