‘कांग्रेस अब EVM का रोना रोएगी…’ दिल्ली चुनाव के रुझान आने पर मंत्री जीतनराम मांझी ने कसा तंज
Delhi Election Result: दिल्ली चुनाव के शुरुआती रूझान में कांग्रेस बुरी तरह पिछड़ी तो मंत्री जीतनराम मांझी ने कांग्रेस पर तंज कसा. देखिए क्या कुछ बोले...
By ThakurShaktilochan Sandilya | February 8, 2025 11:03 AM
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम शनिवार को सामने आने वाला है. मतों की गिनती शुरू हुई तो भाजपा ने शुरुआती रूझान में बढ़त बनायी. शुरुआती रुझान में भाजपा ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया. आम आदमी पार्टी इस दौरान पिछड़ती नजर आयी. भाजपा जहां 40 सीटों से अधिक पर बढ़त बनाती दिखी तो उसी समय आम आदमी पार्टी 30 सीटों से भी नीचे खिसकी रही. वहीं कांग्रेस रूझान में भी खाता तक खोलने में सफल नहीं दिखी तो केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कांग्रेस पर तंज कसा.
जीतनराम मांझी ने कसा कांग्रेस पर तंज
बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके वर्तमान केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने दिल्ली चुनाव मतगणना में शुरुआती रुझान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. भाजपा को मिली बढ़त पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा आगे दिख नहीं रही बल्कि वो आगे है और आगे ही रहेगा. एक सवाल का जवाब देते हुए पत्रकारों को उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब ईवीएम का रोना रोएगी. कांग्रेस के लोग कल से ही ये कर रहे हैं. ईवीएम और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का वो रोना रो रहे हैं. वो लोग इस तरह का बहाना अब करेंगे ही.
VIDEO | Delhi Assembly Election Results 2025: Union Minister Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) says, "Congress has already started saying that there is problem in EVMs and voter lists. They will surely make such excuses."#DelhiElectionResults#DelhiElectionResultsWithPTI
बता दें कि दिल्ली में 70 सीटों पर मतदान हुआ है जिसके वोटों की गिनती शनिवार को हो रही है. शुरुआती रुझान में भाजपा ने जोरदार बढ़त बनायी है. बहुमत का आंकड़ा दिल्ली में 36 है जबकि भाजपा करीब 40 सीटों पर शुरू में आगे निकली रही. इस रेस में आम आदमी पार्टी पिछड़ी हुई दिखी. वहीं दूसरी ओर दिल्ली में कभी सत्ता की कमान थामने वाली कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन फिर से बेहद निराशाजनक ही दिखता रहा. कांग्रेस ने एक भी सीट पर बढ़त नहीं बनायी. किसी एक सीट पर अगर कांग्रेस थोड़ी देर के लिए आगे भी निकली तो कुछ ही देर के बाद प्रत्याशी पिछड़ गए. हालांकि यह शुरुआती रूझान मात्र है. परिणाम सामने आने पर ही स्थिति साफ होगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.