आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा बिहार-यूपी के लोगों पर की गई टिप्पणी के बाद सियासी पारा चढ़ गया है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से लेकर जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा तक बिहार के कई नेताओं ने अरविंद केजरीवाल पर पलटवार किया है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी केजरीवाल पर हमला बोला और शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि दिल्ली किसी की जागीर नहीं है.
दिल्ली किसी की जागीर नहीं : ललन सिंह
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग के दफ्तर के सामने जो बयान दिया है, उससे उनकी हताशा स्पष्ट हो रही है. ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें अपनी हार का आभास हो गया है. दिल्ली देश की राजधानी है, किसी की जागीर नहीं. बिहार और यूपी के लोग यहां अपने सम्मान के साथ रहते हैं और केजरीवाल जी उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इस चुनाव में उनका यह रवैया उन्हें भारी पड़ेगा.’
.@ArvindKejriwal ने चुनाव आयोग के दफ्तर के सामने जो बयान दिया है, उससे उनकी हताशा स्पष्ट हो रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें अपनी हार का आभास हो गया है। दिल्ली देश की राजधानी है, किसी की जागीर नहीं। बिहार और यूपी के लोग यहां अपने सम्मान के साथ रहते हैं और केजरीवाल जी उनके… pic.twitter.com/6bib0lXtaI
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) January 10, 2025
अरविंद केजरीवाल का पूर्वांचल के लोगों से कोई सरोकार नहीं : ललन सिंह
ललन सिंह ने आगे कहा, ‘कोरोना काल में केजरीवाल जी ने जिस तरह से बिहार और यूपी के लोगों को बॉर्डर पार कर छोड़ा था, वह उनकी नीयत पर सवाल खड़े करता है. अब हाल ही में उनके द्वारा दिए गए बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि उनका पूर्वांचल के लोगों से कोई सरोकार नहीं है. उनकी राजनीति में दोहरे मापदंड दिखाई देते हैं एक जनता को दिखाने के लिए और दूसरा अपने हित साधने के लिए. उनका मुख्य उद्देश्य सत्ता में बने रहना और उसका लाभ उठाना प्रतीत होता है. जनता उनके इस दोहरे चरित्र को पहचान चुकी है और इसका असर चुनाव में जरूर दिखेगा.’
Also Read: बिहारियों को अरविंद केजरीवाल ने बोला फर्जी वोटर , भड़के संजय झा बोले- चुनाव में मिलेगा जवाब
सम्राट चौधरी ने भी किया पलटवार
इधर, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल पर पलटवार किया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बिहार और यूपी के लोगों का अपमान किया है. 13 साल से अरविंद केजरीवाल लोगों को गुमराह करते आ रहे हैं. बिहार यूपी के लोग जिनके साथ खड़े होते हैं उनका सौभाग्य होता है. इस चुनाव में बिहार और यूपी के लोग केजरीवाल को सत्ता से बाहर कर देंगे. केजरीवाल इस लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखते हैं. केजरीवाल रोहिंग्या को वोटर लिस्ट में शामिल कराना चाहते हैं. चुनाव आयोग को इस पर रोक लगानी चाहिए. बिहार के जो नेता अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं, उनसे भी लोग बदला लेंगे.
Also Read : ‘राइट टर्न का राइट वक्त…’ लालू यादव का बिहार सरकार पर पोस्टर अटैक
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान