नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में एक किशोरी की मौत घटनास्थल पर हो गई. उसकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के बंजरिया पंडाल निवासी प्रभु साह की पुत्री बेबी कुमारी (17) के रूप में की गयी है. वह दिल्ली स्थित बिजवासन में पिता व अन्य परिजनों का साथ रहती थी. शनिवार की रात में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रयागराज कुंभ स्नान करने जाने के लिए ट्रेन पर चढ़ने गयी थी. उसके साथ उसकी ममेरी चाची व चचेरी बहन खुशी कुमारी थीं.
घटना के बाद उसके परिजन पूरी तरह से बदहवास हैं. उसके शव को मोतिहारी लाया जा रहा है. बेबी कुमारी अपने पिता प्रभु साह के ममेरे भाई व हेनरी बाजार निवासी राजू साह की पत्नी व पुत्री खुशी कुमारी के साथ प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए शनिवार की शाम आठ बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. दस बजे रात्रि को इस घटना की सूचना परिजनों को मिली.
उसकी मां गायत्री देवी ने बताया कि रात में परिवार के साथ सभी सो रहे थे, तभी इस घटना की जानकारी फोन पर मिली. प्रभु साह ने रोते हुए जानकारी दी. पिता प्रभु साह दिल्ली के बिजवासन में रहकर मजदूरी करते हैं. परिवार के सभी लोग दिल्ली में ही रहते हैं. बेबी की मां गायत्री देवी कुछ दिन पहले मोतिहारी आयी थी, और यहीं हैं.
पांच बहनों में बेबी थी छोटी
प्रभु साह की पांच पुत्रियां हैं. पुत्र नहीं है. इसमें बेबी सबसे छोटी थी. छोटी होने के कारण परिवार में सबकी चहेती, काफी प्यारी व दुलारी थी. वह माता – पिता के साथ दिल्ली ही रहती थी. उसकी सभी बहनों की शादी हो गयी है. बेबी कुंवारी थी. घटना के बाद मां गायत्री देवी, चार बहनों सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार के अन्य सदस्य व रिश्तेदार भी बदहवास हैं.
ये भी पढ़ें.. JP Ganga path Extension Scheme: जेपी गंगा पथ का होगा विस्तार, पूर्वांचल एक्सप्रेस -वे की दूरी होगी कम