दुबई से भी महंगा हुआ दिल्ली से पटना जाना, होली से पहले ही फ्लाइट का किराया छू रहा आसमान

Delhi To Patna Flight Fare: बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को इन दिनों हवाई यात्रा के लिए अत्यधिक किराया चुकाना पड़ रहा है. होली या दिवाली के आसपास दिल्ली या मुंबई से बिहार आने वाली उड़ानों का किराया बढ़ता था, लेकिन इस बार होली से एक महीने पहले ही दिल्ली से पटना आने का विमान किराया तीन से चार गुना तक बढ़ गया है.

By Abhinandan Pandey | February 14, 2025 2:48 PM
an image

Delhi To Patna Flight Fare: बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को इन दिनों हवाई यात्रा के लिए अत्यधिक किराया चुकाना पड़ रहा है. सामान्यतः होली या दिवाली के आसपास दिल्ली या मुंबई से बिहार आने वाली उड़ानों का किराया बढ़ता था. लेकिन इस बार होली से एक महीने पहले ही दिल्ली से पटना या दरभंगा आने का विमान किराया तीन से चार गुना तक बढ़ गया है.

वर्तमान किराया की स्थिति

दिल्ली से दरभंगा: 15 फरवरी को अधिकतम किराया ₹17,500 तक पहुंच गया है, जबकि सामान्य दिनों में यह ₹5,000 से ₹6,000 के बीच होता है.

दिल्ली से पटना: 15 फरवरी को अधिकतम किराया ₹17,250 है, जबकि सामान्य दिनों में यह ₹4,000 से ₹5,000 के बीच रहता है. वहीं दिल्ली से दुबई का किराया 14 हजार के आसपास है.

मुंबई से पटना: 16 फरवरी को अधिकतम किराया ₹19,776 तक पहुंच गया है, जबकि सामान्य दिनों में यह ₹7,000 से ₹8,000 के बीच होता है.

मुंबई से दरभंगा: 16 फरवरी को अधिकतम किराया ₹20,081 है, जबकि सामान्य दिनों में यह ₹7,000 से ₹8,000 के बीच रहता है.

बेंगलुरु से पटना: 16 फरवरी को अधिकतम किराया ₹23,040 तक पहुंच गया है, जबकि सामान्य दिनों में यह ₹5,000 से ₹6,000 के बीच होता है.

Also Read: बिहार को मिली दो हाईवे परियोजनाओं की सौगात, पटना से सीमांचल की दूरी होगी कम

यात्रियों को टिकट मिलने में हो रही कठिनाई

यात्रा विशेषज्ञों के अनुसार, कुंभ मेले के कारण ट्रेनों पर बढ़ते दबाव के चलते यात्रियों को आरक्षित टिकट मिलने में कठिनाई हो रही है. ट्रेनों में भीड़भाड़ के कारण यात्री हवाई यात्रा की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे हवाई टिकटों की मांग बढ़ी है और विमानन कंपनियां इस अवसर का लाभ उठाते हुए किराया बढ़ा रही हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version