फुलवारीशरीफ. सैकड़ों की संख्या में सुधा डेयरी के ड्राइवर और खलासी मजदूरों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर शनिवार कोफुलवारीशरीफ बाजार में प्रदर्शन और जुलूस निकाला. जुलूस सुधा डेयरी के मुख्य गेट से शुरू होकर कैंसर अस्पताल, प्रखंड कार्यालय, टमटम पड़ाव और निचली बाजार होते हुए पुनः डेयरी गेट पर पहुंचकर सभा के साथ समाप्त हुआ. प्रदर्शन में करीब 150 से अधिक मजदूर शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान मजदूरों ने चालक को कुशल और खलासी को अर्द्धकुशल मजदूरी श्रेणी में रखने, समय पर वेतन भुगतान, श्रम कानूनों के सख्त पालन, अवकाश की सुविधा, ओवरटाइम का भुगतान, इएसआइ-इपीएफ, ग्रेच्युटी, परिचय पत्र, जीवन बीमा और दूध लीकेज लाभ जैसे मुद्दों पर मांग उठायी.
संबंधित खबर
और खबरें