Dengue in Bihar: पटना में डेंगू से एक और मौत, चिकनगुनिया का भी एक नया मरीज मिला
Dengue in Bihar: एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल में डेगू पीड़ित मरीज की चौथी मौत है. वहीं, पटना में यह डेंगू से सातवीं मौत है, जबकि राज्य में 13वीं मौत है.
By Ashish Jha | October 16, 2024 1:42 PM
Dengue in Bihar: पटना. राजधानी पटना स्थित एनएमसीएच के मेडिसिन वार्ड में भर्ती नालंदा के नगरनौसा निवासी डेंगू पीड़ित 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. बीते 24 घंटे के अंदर पटना जिले में डेंगू के 58 नये मामले मिले. इसके साथ ही जिले में डेंगू की चपेट में आने वाले कुल पीड़ितों की संख्या बढ़ कर 2373 हो गयी है. एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल में डेगू पीड़ित मरीज की चौथी मौत है. वहीं, पटना में यह डेंगू से सातवीं मौत है, जबकि राज्य में 13वीं मौत है. राज्य भर में डेंगू के 130 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ राज्य में डेंगू मरीजों की कुल संख्या 4830 हो गयी है.
चिकनगुनिया का भी एक नया मरीज मिला
इधर पाटलिपुत्रा में 20, कंकड़बाग में 19, एनसीसी से छह, अजीमाबाद और बांकीपुर से दो-दो डेंगू पीड़ित मिले. वहीं एक पीड़ित की पहचान नहीं हो सकी. आसपास के प्रखंडों में दानापुर और फुलवारीशरीफ से तीन-तीन, जबकि मनेर और संपतचक में डेंगू के एक-एक नये मरीज मिले. वहीं, चिकनगुनिया का एक मामला मिला. इसके साथ जिले में चिकनगुनिया पीड़ितों की कुल संख्या 119 हो गयी है.
अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि नालंदा के नगरनौसा निवासी डेंगू पीड़ित 70 वर्षीय वृद्ध को गंभीर स्थिति में 13 अक्तूबर को भर्ती कराया गया था, जिसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हुई. विभागाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि चिकनगुनिया का एक मामला सामने आया है. जिले में चिकनगुनिया पीड़ितों की कुल संख्या 119 हो गई है. डेंगू से इस साल 12 लोगों की मौत हो चुकी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.