Dengue In Bihar: बिहार में डेंगू का कहर जारी, पटना में मिले 102 नए मरीज, अबतक 12 की मौत
Dengue In Bihar: बिहार में डेंगू और चिकनगुनिया के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. बुधवार को राज्य में 186 और राजधानी पटना में 102 डेंगू मरीज मिले हैं.
By Abhinandan Pandey | October 24, 2024 8:44 AM
Dengue In Bihar: बिहार में डेंगू और चिकनगुनिया के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. बुधवार को राज्य में 186 और राजधानी पटना में 102 डेंगू मरीज मिले हैं. ये एडीज मच्छर के काटने से होता है. राज्य में डेंगू से अब तक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है.
पटना का कंकड़बाग बना हॉटस्पॉट
पटना जिले में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 102 नये मरीज मिले हैं. उनमें 25 कंकड़बाग, 14 बांकीपुर, 8 नूतन राजधानी, 8 अजीमाबाद, 2 पटना सिटी, 21 पाटलिपुत्र के हैं। इसके अलावा अथमलगोला में 2, बख्तियारपुर में 2, पालीगंज में 1, मसौढ़ी में 1, खुसरूपुर में 2, दानापुर में 1, संपतचक में 3, फुलवारीशरीफ में 7, दानापुर में 1 मरीज मिला है. मंगलवार को राज्य में 234 और पटना में 126 नये मरीज मिले थे.
डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी हाई अलर्ट पर है. डॉक्टरों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है. विशेषज्ञों की माने तो अभी कुछ दिन मच्छरों से बचाव करने की जरूरत है. थोड़ी सावधानी बरती जाए तो डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव किया जा सकता है. घर या आसपास पानी जमा नहीं होने दें. यदि पानी जमा हो तो उसे साफ कर दें या उसमें केरोसिन डाल दें. लक्षण मिलने पर जांच करा लें. सरकारी अस्पतालों में जांच की व्यवस्था निःशुल्क है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.