Dengue in Bihar : बेकाबू हो रहा डेंगू, पटना में मिले 53 नये मरीज, आंकड़ा पहुंचा 1439 के पार

Dengue in Bihar : डेंगू के बढ़ते मामलों ने अब शहर के नये क्षेत्रों के साथ प्रखंडों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. इस कारण एक ओर जहां बिहार में डेंगू के कंफर्म मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं प्रतिदिन सदर अस्पताल में डेंगू संभावित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

By Ashish Jha | September 29, 2024 11:04 AM
an image

Dengue in Bihar : पटना. डेंगू अब बेकाबू हो रहा है. शनिवार को पटना शहर के आसपास डेंगू के 53 पॉजीटिव मरीज पाये गये हैं. सबसे अधिक कंकड़बाग और पाटलिपुत्र अंचल में 13-13 डेंगू के रोगी मिले हैं. मिली जानकारी के अनुसार एक जुलाई से 28 सितंबर तक 1439 डेंगू के मरीज मिले हैं. कंकड़बाग अंचल में 13, बांकीपुर अंचल में तीन, नूतन राजधानी अंचल में नौ, अजीमाबाद अंचल में छह, पाटलिपुत्र अंचल में 13 और अन्य दो रोगी पॉजीटिव पाये गये हैं. वहीं दूसरी ओर दानापुर में एक, फतुहा में दो, फुलवारीशरीफ में एक और संपतचक में तीन डेंगू के नये मरीज मिले हैं. वहीं दूसरी ओर दानापुर में एक, फतुहा में दो, फुलवारीशरीफ में एक और संपतचक में तीन डेंगू के नये मरीज मिले हैं.

एलीजा जांच में तीन लोग डेंगू संक्रमित

भागलपुर जिले में डेंगू तेजी से फैलने लगा है. शनिवार को एलीजा जांच में तीन लोग डेंगू संक्रमित पाये गये. तीनों मरीजों में से दो बच्चे शामिल हैं. इसके साथ ही जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डेंगू संक्रमित छह मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक एक मरीज लामा हुए हैं. अस्पताल के मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि नवगछिया बीरबन्ना में रहने वाला 12 साल का बच्चा, नाथनगर सिमरिया में 10 साल का बच्चा व पीरपैंती के 60 साल के बुजुर्ग संक्रमित पाये गये.

मुंगेर में शनिवार को मिले डेंगू के सर्वाधिक मरीज

मुंगेर में डेंगू के बढ़ते मामलों ने अब मुंगेर शहर के नये क्षेत्रों के साथ प्रखंडों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. इस कारण एक ओर जहां मुंगेर में डेंगू के कंफर्म मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं प्रतिदिन सदर अस्पताल में डेंगू संभावित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. इस बीच सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में शनिवार को एक दिन में अबतक के सर्वाधिक 8 संभावित मरीजों को भर्ती किया गया, जबकि वार्ड में शनिवार को कुल 13 डेंगू के संभावित व कंफर्म मरीज भर्ती थे. हालांकि, शनिवार को एलाइजा जांच में डेंगू के एक भी कंफर्म पॉजिटिव मरीज नहीं पाये गये.

Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम

सर्वाधिक आठ संभावित मरीज हुए भर्ती

शनिवार को अबतक एक दिन में सर्वाधिक आठ संभावित मरीजों को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद भर्ती किया गया. इसमें जमालपुर के ईस्ट कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय रॉबिन कुमार, 16 वर्षीय संजना कुमारी, 34 वर्षीय रीना कुमारी, पूरबसराय निवासी 23 वर्षीय मो. राजा, 35 वर्षीय सोनी दास, हवेली खड़गपुर निवासी 15 वर्षीय सोहाना प्रवीन, लल्लू पोखर निवासी 26 वर्षीय प्रियासा व लखीसराय जिले के शिवनगर निवासी अंकिता कुमारी शामिल है. इस बीच शनिवार को अस्पताल से इलाज के बाद दलहट्टा निवासी 35 वर्षीय अंगद कुमार तथा महद्दीपुर निवासी 55 वर्षीय मीणा देवी को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि शनिवार को एलाइजा जांच में डेंगू के एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाये गये हैं. हालांकि, शनिवार को 8 संभावित मरीजों को भर्ती किया गया है. जिसका सैंपल एलाइजा जांच के लिये भेजा गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version