Dengue in Bihar: पटना में डेंगू का मिला एक मरीज, अब तक 84 मामले दर्ज
Dengue in Bihar: बीते 24 घंटे के अंदर पटना मे एक डेगू का मरीज मिला है. पीएमसीएच मे आये कुल 16 सैपल मे एक मरीज मे डेंगू की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही पटना जिले में जनवरी से अब तक डेंगू मरीजों की संख्या 84 हो गयी है.
By Ashish Jha | July 29, 2024 7:28 AM
Dengue in Bihar: पटना. पटना जिले में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. हालांकि आंकडों में कभी अधिक तो कभी कम मरीज मिल रहे हैं. बीते 24 घंटे के अंदर पटना मे एक डेगू का मरीज मिला है. पीएमसीएच मे आये कुल 16 सैपल मे एक मरीज मे डेंगू की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही पटना जिले में जनवरी से अब तक डेंगू मरीजों की संख्या 84 हो गयी है.
बिहार में 19 नये डेंगू के मरीज पाये गये
जनवरी से रविवार तक बिहार में डेंगू संक्रमितों की संख्या बढ़कर 262 हो गयी है. पिछले दो दिनों के दौरान बिहार में डेंगू के कुल 19 नये मामले पाये गये हैं. इनमें पटना जिले में सर्वाधिक नौ नये मरीज शामिल हैं. इसके अलावा सारण में तीन और पश्चिम चंपारण में दो और भागलपुर, कटिहार, नालंदा, सहरसा व समस्तीपुर एक-एक नये डेंगू मरीज पाये गये.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को कहा है कि राज्य में डेंगू और चिकनगुनिया से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मुकम्मल तैयारी की है. राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालय, सदर अस्पताल के साथ – साथ प्रखंड स्तर के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर डेडिकेटेड बेड की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा स्वास्थ्य संस्थानों पर डेंगू जांच किट, ब्लड प्लेटलेटस और दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों में दो, जिला अस्पताल में 10 और राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में 20 मच्छरदानी युक्त डेडिकेटेड बेड की व्यवस्था की गयी है. आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए सभी जिलों में एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है. राज्य के सभी निजी व सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों से डेंगू की रिपोर्ट प्रतिदिन आईएचआइपी पर अपलोड करने को कहा गया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.