स्कूलों में प्रवेशोत्सव के लिए डीइओ ने बनायी अधिकारियों की टीम

जिले के स्कूलों में एक से 15 अप्रैल तक नामांकन पखवाड़ा (प्रवेशोत्सव) मनाया जायेगा.

By AJAY KUMAR | March 31, 2025 12:41 AM

पटना.

जिले के स्कूलों में एक से 15 अप्रैल तक नामांकन पखवाड़ा (प्रवेशोत्सव) मनाया जायेगा. इसके तहत सभी स्कूलों में, जहां कक्षा एक पढ़ाई होती है, वहां छह वर्ष उम्र के बच्चों का कक्षा एक में नामांकन कराया जायेगा. इस पर नजर रखने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) संजय कुमार छह सदस्यीय टीम बनायी है. टीम के सदस्य नामांकन अभियान पर नजर रखेंगे और समय-समय पर स्कूल का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के दौरान टीम मेंबर यह देखेंगे कि स्कूल में बच्चों का नामांकन लिया जा रहा है या नहीं. टीम में डीपीओ राजकमल कुमार, अमृत कुमार, पूनम कुमारी, कुमकुम पाठक और सरस्वती कुमारी शामिल हैं. डीपीओ को सहयोग करने के लिए टीम एपीडीसी शीला कुमारी, एओ प्रिया सिंह, एपीओ ललन विश्वकर्मा, अभिलाषा झा, संध्या कुमारी, राजेश मोहन, नूतन सिंह को शामिल किया गया है. इसके अलावा एपीओ संतोषी डैनी को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में होने वाले प्रवेशोत्सव का कार्य देखेंगी. डीइओ संजय कुमार ने कहा कि आंगनबाड़ी में नामांकित ऐसे सभी बच्चे, जिन्होंने अपना छह वर्ष की उम्र पूरा कर लिया है या अगले छह माह में छह वर्ष पूरा कर लेंगे, उनको आंगनबाड़ी सेविकाएं चिह्नित करेंगी और इनकी सूची तैयार निकट के स्कूल के प्रधानाध्यापक को उपलब्ध करायेंगी. इसके अलावा वैसे बच्चे, जो आंगनबाड़ी में नामांकित नहीं हैं, उनका भी कक्षा एक में नामांकन कराया जायेगा. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षा सेविकाएं, तालिमी मरकज का सहयोग लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article