Encounter In Patna: पटना में एक और एनकाउंटर, पुलिस ने कुख्यात अपराधी रोशन को मारी गोली

Encounter In Patna: पटना में बुधवार की सुबह कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा का एनकाउंटर कर दिया गया. फुलवारीशरीफ में छापेमारी के दौरान कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा पुलिस पर हमला कर भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली मार दी.

By Preeti Dayal | August 6, 2025 8:05 AM
an image

Encounter In Patna: पटना के फुलवारीशरीफ में बुधवार की सुबह कुख्यात अपराधी रोशन कुमार शर्मा का एनकाउंटर कर दिया गया. रोशन शर्मा से जुड़े कई आपराधिक मामले जहानाबाद और पटना के थानों में दर्ज थे. बुधवार की सुबह फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के कुरकुरी रोड में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली मार दी. पुलिस को चकमा देकर फरार होने की कोशिश में उसने हथियार छीनने का प्रयास किया, जिसके जवाब में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी. फिलहाल, घायल अपराधी को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

पटना के थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज

सूत्रों के अनुसार रोशन शर्मा के खिलाफ पटना के कंकड़बाग, रामकृष्ण नगर, अगमकुआं के साथ कई थाना क्षेत्रों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें बैरिया जीरो माइल बस स्टैंड पर चलती बस में कृपानाथ शर्मा नाम के चालक की गोली मारकर हत्या, कुम्हरार में रॉकी नाम के युवक को चाकू मारने और एक पेट्रोल पंप लूट की वारदात भी शामिल है.

पुलिस ने बताई पूरी घटना

पुलिस ने बताया कि रामकृष्ण नगर थाना अध्यक्ष की टीम जहानाबाद से रोशन शर्मा और उसके सहयोगी धीरेंद्र उर्फ कक्कू की गिरफ्तारी के लिए गई थी. इस दौरान धीरेंद्र उर्फ कक्कू फरार हो गया, जबकि रोशन को गिरफ्तार कर पटना लाया गया. पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस बुधवार की सुबह फुलवारीशरीफ के कुरकुरी रोड पहुंची थी, जहां वह अपने ठिकानों को लेकर पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा.

जहानाबाद ने हथियार-बारूद बरामद

पुलिस के अनुसार, इसी दौरान अचानक पुलिसकर्मी से हथियार छीनकर रोशन ने भागने की कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे उसके पैर में गोली लगी. बताया जाता है कि जहानाबाद में छापेमारी और उसकी गिरफ्तारी के दौरान वहां से भारी मात्रा में हथियार-गोला बारूद बरामद हुए हैं. साथ ही एक मिनी गन फैक्ट्री का भी खुलासा हुआ है.

घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात

फुलवारीशरीफ के कुरकुरी रोड की घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. सीनियर एसपी कार्तिकेय शर्मा खुद घटनास्थल पर मौजूद रहे और ऑपरेशन की निगरानी की. मौके पर एफएसएल की टीम भी मौजूद है. घटनास्थल को चारों ओर से घेरकर आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. घटनास्थल पर खून के धब्बे और संघर्ष के निशान देखे गए हैं. मौके पर रामकृष्ण नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष शर्मा सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

कक्कू की तलाश में पुलिस

फिलहाल, पुलिस धीरेंद्र उर्फ कक्कू की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. रोशन शर्मा के खिलाफ 24 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था.

घटना के बाद अपराधी PMCH में भर्ती

जानकारी के मुताबिक रामकृष्ण नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार टीम के साथ गिरफ्तार कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा को लेकर फुलवारी शरीफ के कुरकुरी रोड में छापामारी करने पहुंचे. जहां वह काफी देर तक पुलिस को भटकाने में लगा रहा. इधर-उधर भरमाने की कोशिश की. इसी दौरान वह हथियार छीनकर पुलिस कस्टडी से भागना चाहा लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर उसे गोली मार दी. उसके पैर में गोली लगी है. पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

(अजीत कुमार की रिपोर्ट)

Also Read: बिहार के 6 जिलों में बाढ़ से हाहाकार, बक्सर से छपरा तक गंगा का प्रकोप, खतरे के निशान से 72 सेमी ऊपर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version