Patna Metro: पटना मेट्रो की रफ्तार पर ब्रेक! सुरक्षा कारणों से टला उद्घाटन, अब इस महीने शुरू होने की उम्मीद

Patna Metro: पटना मेट्रो का 15 अगस्त को होने वाला उद्घाटन टाल दिया गया है. रेलवे की केंद्रीय सुरक्षा टीम की आपत्तियों के बाद सरकार ने पहले सभी सुरक्षा उपाय पूरे करने का फैसला लिया है. अब मेट्रो का ट्रायल रन अगस्त में और उद्घाटन सितंबर में संभावित है.

By Abhinandan Pandey | August 6, 2025 8:44 AM
an image

Patna Metro: पटना मेट्रो का इंतजार कर रहे राजधानीवासियों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है. 15 अगस्त को प्रस्तावित मेट्रो सेवा का उद्घाटन अब टाल दिया गया है. नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि रेलवे की केंद्रीय सुरक्षा टीम की रिपोर्ट के बाद यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि टीम ने परियोजना की समीक्षा के बाद कई महत्वपूर्ण सुरक्षा संबंधी सुझाव दिए हैं, जिन पर अभी काम जारी है.

15 अगस्त तक उद्घाटन संभव नहीं

मंत्री के मुताबिक, “सभी सुरक्षा उपायों के पूरा होने के बाद ही मेट्रो का संचालन किया जाएगा. ऐसे में 15 अगस्त तक उद्घाटन संभव नहीं है. फिलहाल ट्रायल रन की तैयारी की जा रही है, जो इसी महीने शुरू किया जाएगा. उसके बाद सितंबर में उद्घाटन की नई तिथि तय की जाएगी.”

6.5 किलोमीटर में प्रस्तावित है पहला परिचालन

पटना मेट्रो परियोजना के पहले चरण में 6.5 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन प्रस्तावित है. यह रूट आईएसबीटी से मलाही पकड़ी तक होगा, जिसमें कुल पांच स्टेशन- आईएसबीटी, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी शामिल हैं. लेकिन फिलहाल सभी स्टेशनों पर निर्माण कार्य अधूरा है और पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधाओं की भी व्यवस्था नहीं की गई है.

डीएमआरसी के पूर्व सलाहकार दलजीत सिंह ने बताया कि “मेट्रो संचालन से पहले कम-से-कम एक महीने तक ट्रेनिंग, सेफ्टी और सिस्टम टेस्टिंग अनिवार्य होती है.” इस प्रक्रिया को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

अब निगाहें सितंबर पर

राजधानी में मेट्रो सेवा शुरू होने का सपना अब सितंबर तक के लिए टल गया है. हालांकि प्रशासन का दावा है कि सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की तकनीकी या परिचालन संबंधी परेशानी न आए. अब देखना होगा कि सितंबर की डेडलाइन पर मेट्रो दौड़ती है या इंतजार और लंबा खिंचता है.

Also Read: डोमिसाइल नीति पर नीतीश कैबिनेट की मुहर, शिक्षक बहाली में बिहारवासियों को 84.4% आरक्षण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version