प्रतिनिधि, पटना सिटी
जन वितरण प्रणाली की दुकानों में मिलने वाली राशन से वंचित लाभार्थियों ने नागरिक अधिकार मंच के साथ बौली मोड़ पर विरोध प्रदर्शन करते हुए राशन मुहैया कराने की मांग की. आंदोलन का नेत़ृत्व कर रहे पूर्व पार्षद बलराम चौधरी और सीपीआई नेता देवरत्न प्रसाद और शंभू शरण प्रसाद ने कहा कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार की ओर से दुकानों में राशन देने की जो नयी व्यवस्था आरंभ की है. उसमें सरकारी आदेश जून माह में 20 तारीख तक राशन देने की बात है. जबकि इसके बाद जुलाई माह का राशन दिया जायेगा. ऐसे में जून माह का राशन लेने से काफी संख्या में लाभार्थी वंचित रह गये हैं. इन लोगों ने पुरानी व्यवस्था के तहत ही राशन वितरण जन वितरण प्रणाली की दुकानों में करने की मांग की है. ताकि लोगों को पूरे माह राशन मिल सके. आंदोलनकारियों ने वंचित लोगों को राशन मुहैया कराने और पुरानी व्यवस्था कायम करने की मांग की. आंदोलन में संगीता देवी, शकुंतला देवी, फरजाना खातून, सुनीता देवी, शीला देवी, शाहिना परवीन, गीता देवी समेत दर्जनों लाभार्थी भी शामिल थे. विरोध प्रदर्शन के बाद शिष्टमंडल अनुमंडल पदाधिकारी सत्यम सहाय से मिला और मांगों का ज्ञापन सौंपा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान