उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी का लिया जायजा

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय बिहार यात्रा को लेकर मंगलवार को विक्रमगंज और पटना एयरपोर्ट पहुंच कर वहां समारोह की तैयारी की समीक्षा की.

By DURGESH KUMAR | May 28, 2025 12:58 AM
an image

:: सुरक्षा, पेयजल , एंबुलेंस और दमकल जैसी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संवाददाता, विक्रमगंज,पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय बिहार यात्रा को लेकर मंगलवार को विक्रमगंज और पटना एयरपोर्ट पहुंच कर वहां समारोह की तैयारी की समीक्षा की. अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, सफाई, पेयजल , एंबुलेंस और दमकल जैसी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. श्री चौधरी ने बताया कि 29 और 30 मई को प्रधानमंत्री मोदी पटना और विक्रमगंज से बिहार को 50 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसमें एयरपोर्ट, सड़क, बिजली और रेलवे से जुड़ी ऐसी योजनाएं हैं, जिनसे बिहार का विकास तेज होगा. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री विक्रमगंज में बिहटा एयरपोर्ट विस्तार योजना का शिलान्यास , पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन और औरंगाबाद जिले के नबीनगर में 29947.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सुपर थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे. श्री चौधरी ने बताया कि नवीनगर पावर प्लांट से बिहार को 1500 मेगावाट बिजली मिलेगी. यह एनटीपीसी का देश में दूसरा सबसे बड़ा विद्युत उत्पादन संयंत्र होगा. कहा कि पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल 65,150 वर्ग मीटर में फैला होगा, जो मौजूदा टर्मिनल से काफी बड़ा है. इसके चालू होने पर उड़ानों की संख्या 34 से बढ़कर 75 और यात्री क्षमता 25 लाख से एक करोड़ तक पहुंच सकती है. श्री चौधरी ने बताया कि पटना हवाई अड्डे के नया टर्मिनल भवन पर 1200 करोड़ हुए और बिहटा एयरपोर्ट में नया सिविल एन्क्लेव बनाने पर 542.79 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version