24 घंटे में गोली मारने की धमकी
यह धमकी भरा मैसेज शनिवार की रात को किया गया. पुलिस अज्ञात नंबर को ट्रेस कर रही और उसी के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है. व्हाट्सएप पर मैसेज में साफ लिखा गया है कि “24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा सच बोल रहा हूं.” वहीं, सूत्रों की माने तो सम्राट चौधरी की सुरक्षा में जितने भी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, उन्हें यह जानकारी दे दी गई है. जिसके बाद सभी सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए हैं.
नंबर को ट्रेस कर रही पुलिस
इधर, पुलिस नंबर को ट्रेस करने की कोशिश में जुटी है और साइबर सेल की मदद ली जा रही है. ताकि धमकी देने वाले की सही लोकेशन और पहचान सामने आ सके. फिलहाल, मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली जा रही है. याद दिला दें कि, इससे पहले बिहार के कई नेताओं को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.
इन नेताओं को मिल चुकी है धमकी…
हाल ही में केंद्रीय मंत्री व लोजपा रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान को धमकी मिली थी. वैशाली की सांसद वीणा देवी को भी अज्ञात नंबर से फोन कॉल के जरिए गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई थी. इनके अलावा पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से कई बार जान से मारने की धमकी दी गई थी. वहीं, अब सम्राट चौधरी को मिली धमकी के बाद पुलिस हरकत में आ गई है.
Also Read: पटना म्यूजियम में चाणक्य इस तरह देंगे लोगों के सवाल का जवाब, सीएम नीतीश ने किया नए भवन का उद्घाटन