Patna Metro: पटरियों पर कब से दौड़ेगी पटना मेट्रो? डिप्टी सीएम ने बता दी तारीख

Patna Metro: पटना में काफी वक्त से मेट्रो का कार्य चल रहा है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि मेट्रो का परिचालन कब से शुरू होगा. गुरुवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसका जवाब दे दिया है.

By Anand Shekhar | November 28, 2024 10:36 PM
an image

Patna Metro: पटनावासियों को शहर में मेट्रो रेल शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है. जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पटना मेट्रो परिचालन शुरू होने की तारीख का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो का परिचालन 15 अगस्त 2025 यानी अगले साल स्वतंत्रता दिवस से शुरू हो जाएगा. डिप्टी सीएम ने गुरुवार को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 32,506 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करते हुए यह जानकारी दी.

कहां खर्च होगी अनुपूरक बजट की राशि

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अनुपूरक बजट की इस राशि का उपयोग पटना मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम चरण को पूरा करने के साथ-साथ राज्य की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में किया जाएगा. इसका एक हिस्सा पर्यटन से जुड़ी परियोजनाओं पर भी खर्च किया जाएगा.

ISBT बैरिया से मलाही पकड़ी तक होगा कॉरिडोर

पटना मेट्रो का प्राथमिक कॉरिडोर ISBT बैरिया से मलाही पकड़ी तक होगा. यह कॉरिडोर एलिवेटेड होगा और शहर के महत्वपूर्ण इलाकों को जोड़ेगा. इसके शुरू हो जाने से शहर के एक इलाके में ट्रैफिक की बड़ी समस्या का समाधान हो सकेगा.

विधानसभा चुनाव से पहले मेट्रो का तोहफा देने की तैयारी

राज्य सरकार ने परियोजना के पहले चरण को समय पर पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है. 2024 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार मेट्रो परियोजना के पहले चरण को पूरा कर लोगों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है.

Also Read : गौशाला काली मंदिर परिसर में जागरण का हुआ आयोजन

Also Read : राजद नेताओं ने दिया धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version