Patna Airport: कब तक तैयार होगा पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल? डिप्टी सीएम ने दी जानकारी

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का निर्माण फरवरी महीने में पूरा हो जाएगा. इस बात की जानकारी डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी है.

By Anand Shekhar | January 22, 2025 4:20 PM
an image

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसका बाहरी स्ट्रक्चर ने रूप लेने लगा है. इस नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा और यहां से अप्रैल में ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा. इस बात की जानकारी बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर दी.

विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा टर्मिनल

सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा. यह सभी बिहारवासियों के लिए गर्व की बात है कि पटना का जयप्रकाश अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट हाईटेक होने जा रहा है. एनडीए सरकार के नेतृत्व में बन रहे अत्याधुनिक सुविधाओं वाले इस टर्मिनल भवन का जल्द ही उद्घाटन होगा और यात्री नई सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.

एक साथ बैठ सकेंगे 4500 यात्री

डिप्टी सीएम ने अपने पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें बताया गया है कि एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग में पीक ऑवर्स में 4500 यात्री एक साथ बैठ सकेंगे. फिलहाल यहां पीक ऑवर्स में यात्रियों की क्षमता 1300 है. यहां वाहनों के लिए 11 पार्किंग स्थल होंगे. यहां दो आगमन और प्रस्थान हॉल के साथ 5 एयरब्रिज का निर्माण भी किया जा रहा है. इस टर्मिनल भवन का निर्माण 1400 करोड़ रुपए से किया जा रहा है.

Also Read : Video: बिहार के भागलपुर में कब्र खोदकर कौन काट ले जाता है सिर? कब्रिस्तान की इस पहेली से फैली सनसनी…

टर्मिनल भवन और पार्किंग को रैंप से जोड़ा जाएगा

नए टर्मिनल भवन में दो मंजिलें होंगी. ग्राउंड फ्लोर पर आगमन क्षेत्र होगा, जबकि पहली मंजिल पर प्रस्थान की सुविधा होगी. यात्री अपने वाहनों से दोनों मंजिलों पर जा सकें, इसके लिए विशेष रैंप का निर्माण किया गया है. साथ ही टर्मिनल भवन के दोनों मंजिलों को रैंप के माध्यम से टर्मिनल भवन के बगल में स्थित मल्टी-लेवल पार्किंग से जोड़ा गया है.

Also Read : Bihar News: सांसद पप्पू यादव के सोशल मीडिया प्रभारी की सड़क हादसे में मौत, माता-पिता के साथ जा रहे थे महाकुंभ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version