बिहार सभी कलाकारों का करेगा स्वागत: विजय सिन्हा
डिप्टी सीएम ने इस दौरान फिल्म के कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा कि पहली बार दक्षिण भारतीय एक्टर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने पटना आए हैं, ये गौरव की बात है. बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति भी लागू हो चुकी है, ऐसे में अब बिहार सभी फिल्मकारों और कलाकारों का स्वागत करेगा.
पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च से सिनेमा के नक्शे पर उभरेगा बिहार : डिप्टी सीएम
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दक्षिण भारत के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की यह फिल्म वास्तव में ‘पैन इंडियन सिनेमा’ के मुहावरे को चरितार्थ करती है. बिहार में इसके ट्रेलर लॉन्च से राज्य को फिल्म उद्योग के मानचित्र पर खुद को स्थापित करने में भी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इससे न केवल देश भर में राज्य की सकारात्मक छवि उजागर होगी बल्कि राज्य के रचनात्मक युवाओं को और बेहतर करने की प्रेरणा भी मिलेगी.
बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति में फिल्मों की शूटिंग पर सब्सिडी
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति के माध्यम से हम बिहार में फिल्मों की शूटिंग, पोस्ट प्रोडक्शन समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहे हैं. इससे राज्य में फिल्म उद्योग के साथ-साथ अन्य रचनात्मक उद्यम, पर्यटन आधारित व्यवसाय और अन्य औद्योगिक उद्यमों को बढ़ावा मिलेगा.
Also Read : Pushpa 2 Trailer Launch: पुष्पा 2 के दीवाने हुए पटनावासी, अल्लू अर्जुन की एक झलक के लिए पार की सारी हदें