महाकुंभ में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लगाई डुबकी, कहा- यह मेला नहीं आस्था और संस्कृति का संगम

Mahakumbh: प्रयागराज में लगे महाकुंभ में बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने डुबकी लगाई. उन्होंने महाकुंभ के इस आयोजन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया.

By Anand Shekhar | February 9, 2025 5:55 PM
an image

Mahakumbh : बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने प्रयागराज जाकर महाकुंभ में अपने पूरे परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. इस मौके पर उन्होंने बिहार के लोगों के लिए प्रार्थना की और इस आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया. इस स्नान के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट और कुछ तस्वीरें शेयर कीं और इस अनुभव को सच्ची सनातन परंपरा का निर्वहन बताया.

मेला नहीं आस्था और संस्कृति का संगम: डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम ने लिखा, “कुंभे कुंभकरं पुण्यं, तीर्थराजे स्नानं शुभम् । सर्वपापविनाशाय, जीवन सुखं भवेत् । करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक महाकुंभ में सूर्योदय की पहली किरण के साथ त्रिवेणी संगम में सपरिवार डुबकी लगाकर सत्य सनातन की समृद्ध परंपरा का निर्वहन किया. महाकुंभ सिर्फ एक मेला नहीं है बल्कि यह आस्था, परंपरा और हिंदू संस्कृति का संगम है. मां गंगा समस्त बिहारवासियों को सभी विकारों से मुक्त करें. उनके जीवन में सुख-समृद्धि और शांति आये, सभी निरोग रहें, इसकी कामना करता हूं.’

पीएम और सीएम का जताया आभार

विजय कुमार सिन्हा ने महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया. उन्होंने कहा, ‘देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व व मार्गदर्शन में ऐसे भव्य आयोजन के साथ करोड़ों लोगों को आस्था की पवित्र डुबकी लगाने का अवसर प्राप्त हुआ, इसके लिए उनको हृदय से धन्यवाद एवं आभार.

Also read : Bihar BJP : दिल्ली फतह करने के बाद बिहार भाजपा में जोश, कांग्रेस के रवैये से राजद चिंतित

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version