मेला नहीं आस्था और संस्कृति का संगम: डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने लिखा, “कुंभे कुंभकरं पुण्यं, तीर्थराजे स्नानं शुभम् । सर्वपापविनाशाय, जीवन सुखं भवेत् । करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक महाकुंभ में सूर्योदय की पहली किरण के साथ त्रिवेणी संगम में सपरिवार डुबकी लगाकर सत्य सनातन की समृद्ध परंपरा का निर्वहन किया. महाकुंभ सिर्फ एक मेला नहीं है बल्कि यह आस्था, परंपरा और हिंदू संस्कृति का संगम है. मां गंगा समस्त बिहारवासियों को सभी विकारों से मुक्त करें. उनके जीवन में सुख-समृद्धि और शांति आये, सभी निरोग रहें, इसकी कामना करता हूं.’
पीएम और सीएम का जताया आभार
विजय कुमार सिन्हा ने महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया. उन्होंने कहा, ‘देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व व मार्गदर्शन में ऐसे भव्य आयोजन के साथ करोड़ों लोगों को आस्था की पवित्र डुबकी लगाने का अवसर प्राप्त हुआ, इसके लिए उनको हृदय से धन्यवाद एवं आभार.
Also read : Bihar BJP : दिल्ली फतह करने के बाद बिहार भाजपा में जोश, कांग्रेस के रवैये से राजद चिंतित