उप नगर आयुक्त का आरोप, मेयर के बेटे ने कार्यक्रम में कहा अपशब्द

उप नगर आयुक्त रामाशीष शरण तिवारी ने तीन अप्रैल को नगर विकास विभाग में पटना नगर निगम के नये कार्यालय भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार पर अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है.

By KUMAR PRABHAT | April 7, 2025 12:41 AM
feature

संवाददाता, पटनाउप नगर आयुक्त रामाशीष शरण तिवारी ने तीन अप्रैल को नगर विकास विभाग में पटना नगर निगम के नये कार्यालय भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार पर अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. साथ ही कार्यक्रम का संचालन करने वाली महिला एंकर ने भी शिशिर कुमार पर बदतमीजी करने और नाैकरी से निकालने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उप नगर आयुक्त ने शिशिर के खिलाफ में कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी है. कोतवाली थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है. जांच की जा रही है. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उप मुख्यमंत्री सम्राट चाैधरी, नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, मेयर सीता साहू व कई विधायक शामिल थे.

मेयर का भाषण तैयार नहीं करने पर अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप

मेरे खिलाफ की जा रही है राजनीतिक साजिश- शिशिर

आरोपों के बाबत पूछे जाने पर मेयर पुत्र शिशिर कुमार ने कहा कि यह राजनीतिक साजिश के तहत किया जा रहा है. मेरी छवि को खराब की जा रहा है. मैंने उप नगर आयुक्त के खिलाफ किसी प्रकार के अपशब्दों का प्रयोग नहीं किया है. एंकर के साथ भी बदतमीजी नहीं की है. वहां कई वार्ड पार्षद भी मौजूद थे. उनसे भी पूछा जा सकता है. लगाये गये सारे आरोप गलत व निराधार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version