संवाददाता, पटनाउप नगर आयुक्त रामाशीष शरण तिवारी ने तीन अप्रैल को नगर विकास विभाग में पटना नगर निगम के नये कार्यालय भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार पर अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. साथ ही कार्यक्रम का संचालन करने वाली महिला एंकर ने भी शिशिर कुमार पर बदतमीजी करने और नाैकरी से निकालने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उप नगर आयुक्त ने शिशिर के खिलाफ में कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी है. कोतवाली थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है. जांच की जा रही है. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उप मुख्यमंत्री सम्राट चाैधरी, नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, मेयर सीता साहू व कई विधायक शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें