सीएम के नेतृत्व में गांवों में हो रहा विकास: मंत्री

patna news: पटना. ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की मुख्यधारा से राज्य का हर गांव जुड़ रहा है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 14, 2025 11:58 PM
feature

पटना. ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की मुख्यधारा से राज्य का हर गांव जुड़ रहा है. ग्रामीण कार्य विभाग की तरफ से फुलवारी विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए कुल 118.5 करोड़ रुपये की लागत से 100 किमी से अधिक ग्रामीण सड़कों और पुल-पुलियों के निर्माण की मंजूरी दी गयी. मंत्री ने यह बातें शनिवार को परसा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कहीं. मंत्री श्री चौधरी ने जानकारी दी कि इन परियोजनाओं में 79 करोड़ रुपये की लागत से 82 सड़कों का ग्रामीण पथ सुदृढ़ीकरण और प्रबंधन कार्यक्रम के तहत उन्नयन शामिल है. 27 करोड़ रुपये की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत सामान्य एवं विशेष क्षेत्रों में सड़क निर्माण होगा. 3.66 करोड़ की नाबार्ड सहायता प्राप्त योजना से भी विकास कार्यों में तेजी आयेगी. साथ ही 7.93 करोड़ रुपये की मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत पुल-पुलियों का निर्माण किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2005 में राज्य की बागडोर संभाली तो राज्य में केवल 8000 किमी लंबाई में ग्रामीण सड़कें थीं. आज यह आंकड़ा एक लाख 17 हजार किमी को पार कर चुका है. अगले पांच वर्षों में बिहार आर्थिक संपन्नता की ओर तीव्र गति से अग्रसर होगा. इन सड़कों की मजबूत नींव उस प्रगति की आधारशिला बनेगी. इस अवसर पर जदयू के विधान पार्षद संजय सिंह ने भी जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सशक्त नेतृत्व में बिहार में धरातल पर हो रहे विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की. इस अवसर पर पूर्व विधायक अरुण कुमार मांझी, सदस्य अनुसूचित जाति आयोग रूबेल रविदास, सदस्य बाल संरक्षण आयोग डॉ हुलेश मांझी, पूर्व जिलाध्यक्ष जदयू रविंद्र पटेल, चिपुरा से सतीश मुखिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version