2740 करोड़ की सड़क परियोजनाओं से विकास को मिलेगी रफ्तार: नितिन

कैबिनेट से 2740 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति दिये जाने पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया है.

By RAKESH RANJAN | July 29, 2025 11:37 PM
an image

पटना. कैबिनेट से 2740 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति दिये जाने पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि यह योजनाएं राज्य के समग्र विकास की दिशा में मजबूती प्रदान करेगी. इससे विकास को रफ्तार मिलेगी. मंत्री ने कहा कि छपरा शहर में गांधी चौक से नगरपालिका चौक तक फ्लाईओवर निर्माण पूरा होने से छपरा शहर की वर्षों पुरानी जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. इसके साथ ही एम्स से दीघा रेल-सह-सड़क पुल के पटना छोर तक दो लेन सड़क, चार लेन एलिवेटेड सड़कऔर एनएचएआइ के अधूरे कार्यों को पूरा करने एवं दीघा से अशोक राजपथ को जोड़ने के लिए अतिरिक्त संपर्क मार्ग से जेपी गंगा पथ, एम्स व दीघा क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि राजधानी के नेहरू पथ पर डा राम मनोहर लोहिया पथ चक्र के निर्माण से यातायात की समस्या का समाधान होगा. मंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस विजन को साकार करेंगी, जिसके तहत 2027 तक राज्य के किसी भी हिस्से से पटना तक अधिकतम साढ़े तीन घंटे में पहुंचना संभव हो सकेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version