Gopal Khemka Murder: गोपाल खेमका की हत्या का कब बना था प्लान? DGP ने बताया शूटर तक कैसे पहुंची पुलिस

Gopal Khemka Murder: गोपाल खेमका हत्याकांड में बिहार पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. DGP विनय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हत्या की साजिश डेढ़ महीने पहले रची गई थी और बिल्डर अशोक साव ने 4 लाख रुपये में सुपारी दी थी. पुलिस ने CCTV फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

By Abhinandan Pandey | July 8, 2025 6:20 PM
an image

Gopal Khemka Murder: पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में बिहार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. मंगलवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का विस्तृत खुलासा किया. उन्होंने बताया कि यह हत्या पूर्व नियोजित साजिश के तहत कराई गई थी, जिसकी सुपारी बिल्डर अशोक साव ने दी थी. हत्या के पीछे कारोबारी विवाद और जमीन से जुड़ी रंजिश मुख्य कारण मानी जा रही है.

CCTV से आरोपी तक पहुंची पुलिस

DGP ने बताया कि घटना के बाद पूरे शहर के CCTV फुटेज को खंगाला गया. आरोपी की पहचान कपड़ों और बाइक के जरिए की गई. जिस इलाके में आरोपी आखिरी बार कैमरे में दिखा, वहां से उसके घर तक का पूरा रूट ट्रेस किया गया. पुलिस जब उमेश यादव के घर पहुंची तो घटना के समय पहने गए कपड़े, जूते और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार वहीं से बरामद हुआ. उमेश को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.

4 लाख की सुपारी, 50 हजार एडवांस

पूछताछ के दौरान शूटर उमेश यादव ने खुलासा किया कि बिल्डर अशोक साव ने गोपाल खेमका की हत्या के लिए उसे सुपारी दी थी. दोनों की मुलाकात नालंदा में एक शादी समारोह में हुई थी, जहां से संबंध शुरू हुआ. उमेश ने अपने ही इलाके के शूटर विकास उर्फ राजा को हत्या करने को कहा. लेकिन उसने ज्यादा पैसों की डिमांड कर दी. जिसके बाद उमेश ने ही हत्या कर दी. हत्या की डील 4 लाख रुपये में तय हुई थी, जिसमें से 50 हजार एडवांस दिया गया था. इन पैसों से शूटर ने अपनी फीस भरी.

अशोक साव के घर से मिले अहम सुराग

पुलिस ने अशोक साह को गिरफ्तार कर लिया है. उसके घर से मोबाइल फोन से कई अहम सबूत और जमीन से जुड़े कागजात बरामद हुए हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि खेमका और साव के बीच जमीन और कारोबार को लेकर तीखा विवाद था, जो हत्या की एक बड़ी वजह बन सकता है.

हत्या की वजह की जांच अभी जारी

DGP ने कहा कि हत्या के पीछे के असली कारण को सामने लाने में कुछ और वक्त लग सकता है, क्योंकि इस मामले में कई लोग शामिल हो सकते हैं और जमीन विवाद से जुड़े गहरे तार निकल रहे हैं. फिलहाल SIT और STF की टीमें सभी संभावित एंगल पर जांच कर रही हैं.

मामले में जुटी SIT, जल्द और गिरफ्तारियां संभव

पुलिस की SIT टीम इस हत्याकांड को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. अब तक उमेश यादव और अशोक साह को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस को शक है कि इस साजिश में और लोग भी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी जल्द हो सकती है.

Also Read: पटना के इस बिल्डर ने कराई गोपाल खेमका की हत्या! गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने उगले कई राज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version