खुसरूपुर . रविवार को गणीचक स्थित शिव मंदिर के पास आरजेडी विधायक अनिरुद्ध यादव, एमएलसी मुन्नी रजक सहित महागठबंधन के कई नेता व कार्यकर्ताओं ने खुसरूपुर थानाध्यक्ष को हटाने को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. बताया जा रहा है की बीते नौ जुलाई को मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बिहार बंद के दौरान महागठबंधन के नेताओं ने जुलूस निकाला था. जो नगर भ्रमण करते हुए जुलूस स्टेशन रोड पहुंचा जहां स्थानीय पुलिस ने भीड़ को हटाने को लेकर बल का प्रयोग किया था. जिसमें कई नेता व कार्यकर्ता चोटिल हो गये थे. धरने पर बैठे अनिरुद्ध यादव ने कहा कि उन्होंने इस मामले में पटना एसपी को लिखित रूप से शिकायत की है. जिसमें उन्होंने थानाध्यक्ष को हटाने की मांग की है. जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने चेतावनी दी है की अगर जल्द थानाध्यक्ष को यहां से नहीं हटाया गया तो यह आंदोलन आगे और तेज होगा. वहीं एमएलसी मुन्नी रजक ने भी कहा की आंदोलन जारी रहेगा. धरने में
संबंधित खबर
और खबरें