खुसरूपुर थानाध्यक्ष को हटाने को लेकर धरना

patna news: खुसरूपुर . रविवार को गणीचक स्थित शिव मंदिर के पास आरजेडी विधायक अनिरुद्ध यादव, एमएलसी मुन्नी रजक सहित महागठबंधन के कई नेता व कार्यकर्ताओं ने खुसरूपुर थानाध्यक्ष को हटाने को लेकर एक दिवसीय धरना दिया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 14, 2025 12:24 AM
feature

खुसरूपुर . रविवार को गणीचक स्थित शिव मंदिर के पास आरजेडी विधायक अनिरुद्ध यादव, एमएलसी मुन्नी रजक सहित महागठबंधन के कई नेता व कार्यकर्ताओं ने खुसरूपुर थानाध्यक्ष को हटाने को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. बताया जा रहा है की बीते नौ जुलाई को मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बिहार बंद के दौरान महागठबंधन के नेताओं ने जुलूस निकाला था. जो नगर भ्रमण करते हुए जुलूस स्टेशन रोड पहुंचा जहां स्थानीय पुलिस ने भीड़ को हटाने को लेकर बल का प्रयोग किया था. जिसमें कई नेता व कार्यकर्ता चोटिल हो गये थे. धरने पर बैठे अनिरुद्ध यादव ने कहा कि उन्होंने इस मामले में पटना एसपी को लिखित रूप से शिकायत की है. जिसमें उन्होंने थानाध्यक्ष को हटाने की मांग की है. जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने चेतावनी दी है की अगर जल्द थानाध्यक्ष को यहां से नहीं हटाया गया तो यह आंदोलन आगे और तेज होगा. वहीं एमएलसी मुन्नी रजक ने भी कहा की आंदोलन जारी रहेगा. धरने में

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version