बेटी-बहुओं को घरेलू और बाहरी हिंसा से लड़ना सिखायेंगी दीदियां

बिहार की बेटी-बहुओं को घरेलू और बाहरी हिंसा से लड़ना जीविका दीदियां सिखायेंगी. महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में भी मदद करेंगी. उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी करेंगी.

By DURGESH KUMAR | May 9, 2025 8:46 PM
feature

– सरकारी योजनाओं की जानकारी, सेवा और अधिकारों के प्रति भी महिलाओं को जागरूक करेंगी जीविका दीदियां – राज्यभर में खोले जा रहे दीदी अधिकार केंद्रों से राज्य की महिलाओं को मिलेगी सहायता – मुजफ्फरपुर, पटना, बक्सर, पूर्णिया और गया में खोले गये सबसे अधिक केंद्र संवाददाता, पटना बिहार की बेटी-बहुओं को घरेलू और बाहरी हिंसा से लड़ना जीविका दीदियां सिखायेंगी. महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में भी मदद करेंगी. उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी करेंगी. जीविका की ओर से संचालित दीदी अधिकार केंद्रों से महिलाओं को सहायता मिलेगी. दीदी अधिकार केंद्र में सक्षमा दीदियां और समन्वयक ग्रामीण महिलाओं की समस्याएं सुनेंगी. घरेलू और सार्वजनिक हिंसा के मामलों में वे पीड़िता और आरोपी दोनों पक्षों से संवाद करेंगी. स्थानीय स्तर पर समस्या का हल निकालेंगी. हिंसा, प्रताड़ना व दूसरे असामाजिक कृत्यों में उन्हें कानूनी सहायता दिलवायेंगी. थाने तक जाकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत कराने में मदद करेंगी. जिलों में प्रखंडवार दीदी अधिकार केंद्र खोले गये हैं. मुजफ्फरपुर, पटना, बक्सर, पूर्णिया और गया में सबसे अधिक केंद्र खोले गये हैं. 174 दीदी अधिकार केंद्र खुले, 338 वालंटियर की हुई पहचान राज्यभर में 174 दीदी अधिकार केंद्र खोले गये हैं. इसमें 98 अधिकार केंद्र सरकार भवनों में चल रहे हैं. दीदी अधिकार केंद्रों से अब तक कुल 817 मामलों में सहायता प्रदान किया जा चुका है. राज्यभर से अभी तक 338 पैरा लीगल वालंटियर की पहचान हुई है. इनके माध्यम से महिलाओं को सहायता पहुंचाने का काम किया जा रहा है. हर साल 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक होगा जेंडर संवाद दीदी अधिकार केंद्रों की ओर से हर साल 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक जेंडर संवाद का आयोजन किया जायेगा. इसके माध्यम से महिलाओं को लैंगिक हिंसा, उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जायेगा. राज्य और केंद्र सरकार से महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. जिला दीदी अधिकार केंद्र की संख्या बांका 5 बेगूसराय 4 भागलपुर 4 पूर्वी चंपारण 3 गया 6 जमुई 1 कटिहार 3 खगड़िया 4 किशनगंज 1 मधेपुरा 4 पूर्णिया 7 समस्तीपुर 5 सारण 5 सहरसा 5 सीवान 4 पश्चिमी चंपारण 4 मुंगेर 3 गोपालगंज 4 अरवल 1 औरंगाबाद 3 भोजपुर 4 बक्सर 9 दरभंगा 7 जहानाबाद 1 कैमूर 4 लखीसराय 5 मधुबनी 11 मुजफ्फरपुर 11 नालंदा 7 नवादा 4 पटना 10 रोहतास 5 शेखपुरा 2 शिवहर 5 सीतामढ़ी 4 सुपौल 4 वैशाली 5

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version