महागठबंधन की कथनी और करनी में अंतर : अशोक

ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने शनिवार को महागठबंधन की बैठक पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि महागठबंधन की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है.

By RAKESH RANJAN | July 13, 2025 1:18 AM
an image

संवाददाता, पटना ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने शनिवार को महागठबंधन की बैठक पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि महागठबंधन की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि महागठबंधन की कोई भी बैठक सफल होने वाली है. बिहार के लोग अब ठोस विकास और स्थिरता के साथ हैं, न कि पुराने अराजक दौर की वापसी के साथ. उन्होंने कहा कि हाल ही में महागठबंधन द्वारा बुलाये गये बिहार बंद के बारे में कहा कि इस दौरान जिस प्रकार की अराजकता और हिंसा फैलाई गयी, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि ये लोग बिहार को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं. अशोक चौधरी ने कहा कि जब आप अपने कार्यकर्ताओं को नियंत्रित नहीं रख सकते, तब ए टू जेड की बात करना सिर्फ दिखावा है. महागठबंधन की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है.वहीं, जदयू प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने विपक्षी महागठबंधन के बारे में कहा है कि उसके घटक दल सीट बंटवारे में उलझे हुए हैं. महागठबंधन में नेतृत्व का संकट और आपसी अविश्वास चरम पर है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version