Digha To Didarganj Drive: पटना को मिली बड़ी सौगात, दीघा से दीदारगंज का सफर हुआ आसान

Digha To Didarganj Drive जे०पी० गंगा पथ का दीघा से दीदारगंज एलिवेटेड रोड का सीएम नीतीश कुमार ने आज लोकार्पण किया. इस पथ के बन जाने से बिहारशरीफ, मोकामा और बेगूसराय जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी. दीघा से दीदारगंज की दूरी भी अब घंटों की जगह मिनटों में पूरी होगी.

By RajeshKumar Ojha | April 10, 2025 8:26 PM
an image

Digha To Didarganj नीतीश कुमार गुरूवार को जेपी गंगापथ के चौथे फेज का उद्घाटन किया. जेपी गंगापथ के चौथे फेज के उद्घाटन के साथ ही दीघा से दीदारगंज की दूरी मिनटों में पूरी होगी. पटना के लोगों को पहले इस दूरी को पूरी करने में घंटों लग जाया करता था. इस सड़क के निर्माण पर करीब 3831 करोड़ रुपए की लागत आयी है. इसकी लंबाई कुल 20.5 किलोमीटर है.

दीघा से दीदारगंज के इस पथवे के चालू होने से पटना के साथ साथ दक्षिण बिहार के नवादा, नालंदा जैसे जिलों से पूर्वी और पश्चिमी पटना की तरफ आने वाले लोगों को काफी राहत मिलने वाली है. राजधानी पटना के लिए यह सड़क बड़ी सौगात है.

बिहारशरीफ, मोकामा और बेगूसराय के लोगों का भी सफर हुआ आसान

जे०पी० गंगा पथ के उद्घाटन के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दीघा से दीदारगंज तक निर्माण कार्य पूर्ण होने से पटना के साथ साथ बिहारशरीफ, मोकामा और बेगूसराय आने- जाने वाले लोगों को भी काफी राहत मिलेगी, समय की भी बचत होगी. इसके साथ ही पटना शहर के विभिन्न इलाकों के आवागमन में भी सहूलियत होगी.

3831 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ यह सड़क

पथ निर्माण विभाग द्वारा 11 अक्टूबर 2013 को जे०पी० गंगा पथ परियोजना का शिलान्यास लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिवस के अवसर पर किया गया था. इसका निर्माण पटना शहर में गंगा नदी के दक्षिणी तट पर 3831 करोड़ रुपये की लागत राशि से चरणबद्ध तरीके से कराया गया.

पहले फेज में दीघा से पी०एम०सी०एच० तक इस का निर्माण कार्य कराया गया, जिसकी लम्बाई 7.5 किलोमीटर है. इसके बाद सेकेंड फेज में पी०एम०सी०एच० से गायघाट तक जे०पी० गंगा पथ का निर्माण कराया गया, जिसकी लम्बाई 5 किलोमीटर है. थर्ड फेज में गायघाट से कंगन घाट तक जे०पी० गंगा पथ परियोजना का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया, जिसकी लम्बाई 3 किलोमीटर है. और आज फोर्थ फेज का सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया.

शहर में इन जगहों पर है कनेक्टिविटी

जे०पी० गंगा पथ की उपयोगिता को देखते हुए दीघा से दीदारगंज के बीच इसकी कनेक्टिविटी अटल पथ, एल०सी०टी० घाट, ए०एन० सिन्हा इस्टीच्यूट के समीप गांधी मैदान, पी०एम०सी०एच०, कृष्णा घाट, गायघाट, कंगन घाट एवं पटना घाट से की गयी है. जे०पी० गंगा पथ के दीघा से दीदारगंज तक निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से पटना के पूर्वी तथा पश्चिमी क्षेत्रों के बीच आवागमन सुगम हो गया.

प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा जे०पी० गंगा पथ के पूरब दिशा में दीदारगंज से फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ होते हुए मोकामा तक एवं पश्चिम दिशा में बिहटा, कोईलवर तक विस्तारित करने की घोषणा की गयी है, जिसका क्रियान्वयन पथ निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें.. Flyover News in Bihar: बिहार के इस शहर का बदलेगा नक्शा…, पढ़िए कितने बनेंगे फ्लाईओवर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version