Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण को लेकर मंत्री ने दी नई जानकारी, कहा- सर्वे के लिए घर चलकर आएंगे अधिकारी

Bihar Land Survey: बिहार सरकार के बहु राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा है कि जमीन सर्वे से किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. जिस जमीन का भी सर्वे नहीं होगा सरकार उनके घर पदाधिकारी भेजकर सर्वे कराएगी.

By Anand Shekhar | September 30, 2024 8:19 PM
an image

Bihar Land Survey: बिहार में चल रहे जमीन सर्वे को लेकर लगातार नए अपडेट आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगर किसी की जमीन का सर्वे नहीं होता है, तो सरकार उस रैयत के घर पदाधिकारी को भेजेगी और उसकी जमीन का सर्वे करायेगी. वो सोमवार को एक समारोह में हिस्सा लेने सुपौल पहुंचे थे. जहां उन्होंने यह बात कही.

सर्वे कार्य में तीन महीना का समय और बढ़ाया जा सकता है

मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि सर्वे को लेकर किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. राज्य सरकार जमीन सर्वे की चल रही प्रक्रिया में भू-धारकों को कागजात उपलब्ध कराने के लिए तीन महीने के समय को और आगे बढ़ा सकती है. उन्होंने कहा कि अगर आपकी जमीन पर आपका कब्जा है, आप उस पर रहते हैं और उसकी रसीद कटाते हैं तो आपकी जमीन कोई नहीं छिन सकता.

जो अफसर पैसा देकर पोस्टिंग कराएगा, वो ईमानदार नहीं होगा

मंत्री ने कहा कि सूबे के प्रखंड कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. ब्लॉक में दलाल कागज निकालने के नाम पर फायदा उठा रहा है. ब्लॉक में दलाल घूमते रहते हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री अगर ईमानदार नहीं होगा, तो अफसरशाही बढ़ेगी. अफसर बेलगाम हो जायेगा. जो अफसर पैसा देकर पोस्टिंग करायेगा व कभी ईमानदारी से काम नहीं करेगा. पहला मंत्री ऐसा आया जो कहा कि यह कुर्सी भ्रष्टाचारी नहीं होगी. उसका फायदा हमें मिला, लेकिन इतना लंबा कोढ़ है कि धीरे-धीरे दुरुस्त होगा.

इसे भी पढ़ें; Bihar Land Survey: बिहार में नए अपडेट के साथ भूमि सर्वे का कार्य जारी, सिर्फ अब ये चार दस्तावेज जरूरी

सीएम ने भी सर्वे कार्य के लिए अधिक समय देने का दिया था निर्देश

गौरतलब है कि इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो दिन पूर्व जमीन सर्वे कार्य की समीक्षा करते हुए विभाग को भू धारकों को उनके कागजात के लिए अधिक समय देने का निर्देश दिया था. उन्होंने समय पर अधिकारियों को सर्वे कार्य की मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिये थे.

इस वीडियो को भी देखें: गंगा में विलीन हुए कई गांव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version