Bihar Train: राजगीर से वैष्णो देवी और ऋषिकेश के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू, तीर्थयात्री देख लें रूट और टाइमिंग
Bihar Train: राजगीर से तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब श्रद्धालु बिना किसी झंझट के सीधे ट्रेन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और योग नगरी ऋषिकेश तक यात्रा कर सकेंगे. अप्रैल महीने से इन दोनों धार्मिक स्थलों के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू हो रहा है, जिससे यात्रा और भी आसान और सुविधाजनक हो जाएगी.
By Abhinandan Pandey | April 8, 2025 8:08 AM
Bihar Train: बिहार के राजगीर से धार्मिक स्थलों की ओर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. पूर्व मध्य रेलवे ने अप्रैल माह से दो नई विशेष ट्रेनों की शुरुआत करने की घोषणा की है. जो सीधे श्री माता वैष्णो देवी कटरा और योग नगरी ऋषिकेश तक यात्रियों को पहुंचाएंगी. यह पहल धार्मिक यात्राओं को न केवल सुगम बनाएगी, बल्कि समय और खर्च की भी बचत करेगी.
राजगीर से वैष्णो देवी कटरा: साप्ताहिक विशेष ट्रेन
03221 राजगीर-वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 14 अप्रैल से 30 जून तक सप्ताह में एक बार, हर सोमवार को चलेगी. यह ट्रेन दोपहर 2:00 बजे राजगीर से रवाना होगी जो अगले दिन रात 1:30 बजे कटरा पहुंचेगी. वापसी यात्रा में हर बुधवार को शाम 4:30 बजे वहां से खुलेगी. इस विशेष ट्रेन में कुल 24 कोच होंगे, जिनमें स्लीपर और एसी श्रेणियों के साथ जनरल बोगी को भी शामिल किया गया है.
राजगीर से ऋषिकेश: तीर्थ यात्रा का नया मार्ग
03223 राजगीर-ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल से शुरू होगी. यह हर गुरुवार सुबह 6:05 बजे राजगीर से चलकर अगले दिन रात 8:30 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी. वापसी उसी दिन शाम 6:00 बजे निर्धारित है. इस ट्रेन में भी यात्रियों की सुविधा के अनुसार 24 डिब्बों की व्यवस्था की गई है. जिसमें स्लीपर और एसी श्रेणियों के साथ जनरल बोगी को भी शामिल किया गया है.
इन नई ट्रेन सेवाओं से बिहार के श्रद्धालुओं को उत्तर भारत के प्रमुख तीर्थस्थलों तक पहुंचना अब कहीं ज्यादा आसान और सुविधाजनक हो जाएगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.