दानापुर
अब आधुनिक मशीन से होगी उड़ाही
दानापुर. नगर परिषद ने 40 वार्डों में आधुनिक मशीन से नाला उड़ाही की जायेगी. इसको लेकर परिषद प्रशासन ने 6 आधुनिक मशीन सुपर सेक्शन जेटी मशीन की खरीदारी की गयी है. परिषद के मुताबिक मशीन आने के बाद सभी बड़े नालों की सफाई इससे आसानी से हो सकती है. इसके साथ ही मशीनों द्वारा सफाई होने से मैकेनाइज्ड सफाई को भी बढ़ावा मिलेगा और सफाई मजदूरों के लिए भी यह सुरक्षित होगा. परिषद के अधिकारियों का कहना है कि दानापुर शहर को स्मार्ट बनाने के साथ-साथ यहां की साफ सफाई की व्यवस्था को भी अत्याधुनिक तकनीकों से स्मार्ट बनाने का काम चल रहा है. परिषद के इओ पंकज कुमार ने बताया कि 6 सुपर सेक्शन जेटी मशीन की खरीदारी की गयी है. जल्द ही परिषद की मुख्य पार्षद शिल्पी कुमारी आधुनिक मशीन को हरी झंडी दिखाकर परिषद को सौंपेंगी. 10 ट्रैक्टर का भी खरीदारी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है