स्कूल-कालेज के बच्चों और अभिभावकों को भेजा मिलेगा आपदा का अलर्ट मैसेज

स्कूल-कालेज के बच्चों और अभिभावकों को भेजा मिलेगा आपदा का अलर्ट मैसेज

By Mithilesh kumar | April 23, 2025 8:25 PM
an image

संवाददाता, पटना

किसानों तक भी पहुंचेगा अलर्ट मैसेज

प्राधिकरण की सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक ठनका गिरने से सबसे अधिक खेतों में काम करने वाले लोगों की जान जाने की सूचना मिलती है. बढ़ती घटना को रोकने के लिए प्राधिकरण किसानों तक अलर्ट मैसेज पहुंचायेगा. इसके लिए गांव के ऐसे लोगों को जोड़ा जायेगा. जिनके पास मोबाइल है और वह गांव में मौजूद रहते हो.साथ ही, ग्रामीण दुकान के मालिकों को भी नंबर से जोड़ा जायेगा. गांव के जनप्रतिनिधियों, मंदिर के पुजारियों को जोड़ा जायेगा. मानसून आने से पूर्व इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

इन इलाकों में सबसे अधिक गिरता है ठनका

प्राधिकरण के मुताबिक बिहार के सभी जिलों में ठनका गिरने की संभावना रहती है. जमुई, भागलपुर, पूर्णिया, बांका, गया, औरंगाबाद, कटिहार, पटना, नवादा, रोहतास सबसे अधिक ठनका से प्रभावित जिले है.सारण,सीवान दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, भोजपुर, पश्चिम चंपारण जिले ठनका गिरने के मामले में दूसरे नंबर पर है. गोपालगंज मधुबनी, कैमूर, जहानाबाद, बक्सर, खगड़िया, मधेपुरा, अरवल, वैशाली, शेखपुरा, सहरसा, लखीसराय, सुपौल, मुजफ्फरपुर तीसरे नंबर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version