राज्यकर्मियों पर चलने वाली अनुशासनिक कारवाई में आयेगी तेजी

राज्यकर्मियों पर चलने वाली अनुशासनिक कारवाई में आयेगी तेजी

By Mithilesh kumar | April 7, 2025 6:59 PM
an image

इट्राे बिहार सरकार के कर्मियोंपर किसी भी मामले में चलने वाले विभागीय कार्यवाही में अब तेजी आयेगी. सरकार ने इसके लिए राज्य स्तर पर निदेशालय गठित करने का फैसला लिया है. संवाददाता,पटना बिहार सरकारी सेवक नियमावली के प्रावधानों के तहत सरकारी सेवकों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के संचालन, पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण के कार्यों में अब तेजी और सटीकता आएगी. इसके लिए मुख्य जांच आयुक्त निदेशालय का गठन और इसकी नियमावली भी बनायी गयी है. सामान्य प्रशासन विभाग की बिहार सरकारी सेवक नियमावली के प्रावधानों के तहत सरकारी सेवकों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई का संचालन किया जाता है.अनुशासनिक कार्रवाई के क्रम में कई मामलों में कार्यवाही के संचालन में हुई प्रक्रियागत त्रुटियों के कारण सरकार को हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट असहज स्थिति का भी सामना करना पड़ता है. अनुशासनिक कार्रवाई की प्रक्रिया को त्रुटि रहित बनाने के लिए जांच निदेशालय का गठन किया गया है. महानिदेशक सह मुख्य जांच आयुक्त में विभागाध्यक्ष की शक्ति होगी निहित महानिदेशक सह मुख्य जांच आयुक्त में ही विभागाध्यक्ष की शक्ति निहित होगी. वहीं प्रमंडल स्तर पर मदद के लिए संयुक्त जांच आयुक्त और जिला स्तर अपर समाहर्त्ता (विभागीय जांच) नोडल पदाधिकारी होंगे.सभी विभागों द्वारा संयुक्त सचिव से स्तर के एक पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी घोषित किया जाएगा. विभिन्न स्तरों पर अनुशासनिक कार्यवाही के संचालन की जिम्मेवारी मुख्य जांच आयुक्त को वेतन स्तर-9 या इससे उच्च स्तर के पदाधिकारियों के विरुद्ध गम्भीर आरोप यथा गम्भीर कदाचार बेईमानी, गबन आदि से संबंधित मामले ही जांच के लिए सौंपे जाएंगे.अपर सचिव या इससे उच्च स्तर के पदाधिकारियों के विरुद्ध सामान्य आरोप के मामले भी मुख्य जांच आयुक्त को जांच के लिए सौंपा जा सकेगा.वेतन स्तर-8 या इससे निम्न वेतन स्तर के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किये जाने (ट्रैप) से संबंधित मामले की जांच विभाग में संयुक्त सचिव को सौंपे जाएंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version