Photos: दिवाली को लेकर रोशनी में नहायी राजधानी पटना, तस्वीरों में देखें कितना खूबसूरत है नजारा…

Photos: दिवाली को लेकर पटना शहर सज-धज कर तैयार है. पूरा शहर रोशनी में नहाया है. देखिए इन तस्वीरों को, कितना खूबसूरत है रात का नजारा...

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 31, 2024 10:59 AM
an image

दीपावली 2024 से पहले ही बिहार की राजधानी पटना रोशनी में नहा गयी. पूरा पटना शहर जगमग करता दिखा. वहीं बाजार भी गुलजार रहे. धनतेरस पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. वहीं अब काली पूजा और दीपोत्सव में सभी जुटे हैं. गुरुवार की शाम से पटना शहर भी दीप और अन्य सजावट के सामानों से जगमग करता दिखेगा. पटना में 151 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है.

पटना का बाजार गुलजार

दीपोत्सव को लेकर पटना का बाजार गुलजार है. बुधवार की देर रात तक लोगों ने खरीदारी की. धनतेरस के दूसरे दिन लोगों ने लावा-फरही व चीनी की मिठाई, बुंदिया व लड्डू की भी खूब बिक्री जमकर हुई. इसके अलावा लक्ष्मी-गणेश की मिट्टी की मूर्ति, आकर्षक दीये, टेराकोटा के खिलौने व रंग-बिरंगी मोमबत्ती की भी खरीदारी लोगों ने की. कदमकुआं, नाला रोड, चिरैयाटाड़, कंकड़बाग, मीठापुर, ठाकुरबाड़ी रोड, न्यू मार्केट, बेली रोड, कुर्जी, दीघा, राजीव नगर, बोरिंग रोड, पटेलनगर, पाटलिपुत्र कालोनी सहित इलाके में देर रात तक चहल-पहल रही.

ALSO READ: Photos: बिहार की ट्रेनों में टॉयलेट के अंदर भी ठूंसी दिख रही भीड़, त्योहार में बेदम होकर लोग आ रहे घर

मुख्यमंत्री ने दी दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रकाश पर्व दीपावली की प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रकाश पर्व दीपावली अंधकार परप्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. यह अंधेरे से उजाले का संकल्प और प्रकाश का महापर्व है. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि वे प्रकाश पर्व दीपावली को पारस्परिक सौहार्द्र, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं.

पटना में 151 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे

दीपावली के अवसर पर विधि-व्यवस्था के लिए 151 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने संबंधित थानाध्यक्ष व एसडीपीओ को भ्रमणशील रहकर निगरानी करने का निर्देश दिया. दीपावली में लक्ष्मी की पूजा होने से जगह-जगह मूर्ति बैठायी जाती है. हालांकि कहीं-कहीं काली जी की भी प्रतिमा बैठायी जाती है. डीएम ने कहा कि पूजा पंडालों में डीजे के उपयोग पर रोक लगायी गयी है. दीपावली के अवसर पर विधि व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारियों व सशस्त्र बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

शहर के अलग-अलग इलाकों में लगा भीषण जाम

पटना शहर के विभिन्न इलाकों में बुधवार को भीषण जाम लग गया. गांधी मैदान, कारगिल चौक, बाकरगंज, हथुआ मार्केट, कमदकुआं, नाला रोड, बोरिंग रोड, बारी पथ, ठाकुरबाड़ी रोड आदि इलाकों में मुख्य सड़क से लेकर गलियों में गाड़ियों की लंबी कतार लगी थी. जाम की समस्या पूरे दिन बनी रही. भीषण जाम को देखते हुए ट्रैफिक एसपी, सभी ट्रैफिक डीएसपी समेत ट्रैफिक पुलिस सड़क पर उतड़ गये. जाम को छुड़ाने में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी से लेकर स्थानीय लोगों के पसीने छूट गये. जाम में आम से खास लोग फंसे थे. देर रात तक लोग जाम में फंसे दिखे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version