Vaibhav Suryavanshi: समस्तीपुर में मनी दिवाली, खूब फोड़े पटाखे, वैभव के कोच की खुशी का ठिकाना नहीं, क्या बोले ?

Vaibhav Suryavanshi: बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में छा गए. वैभव ने महज 14 साल की उम्र में 35 बॉल पर शतक लगाकर पूरे देश के लोगों का दिल जीत लिया. जिसके बाद समस्तीपुर में कल रात ही दिवाली मनाई गई. खूब मिठाइयां बांटी गई.

By Preeti Dayal | April 29, 2025 9:50 AM
an image

Vaibhav Suryavanshi: समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान के जयपुर में सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में अपनी दमदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा. राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस पर आठ विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस पूरे मुकाबले के बाद वैभव सूर्यवंशी अपनी जबरदस्त पारी को लेकर छा गए. सोशल मीडिया के जरिये पूरे देश से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही है. इसी बीच बात करें बिहार के समस्तीपुर जिले की तो यहां कल रात दिवाली मनाई गई.

पूरे समस्तीपुर में मनी दिवाली

दरअसल, वैभव सूर्यवंशी समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं और उन्होंने महज 14 साल की उम्र में 35 बॉल पर शतक लगाकर पूरे देश के लोगों का दिल जीत लिया. बिहार के राजनीतिक नेताओं की ओर से भी उन्हें बधाइयां मिल रही है. पूरे समस्तीपुर में जश्न का माहौल देखा जा रहा है. सोशल मीडिया के जरिये कई सारे वीडियो सामने आए, जिसमें देखा गया कि लोग देर रात जमकर खूब पटाखे फोड़ रहे हैं. साथ ही खुशी में मिठाइयां भी बांटी जा रही है. खास कर वैभव सूर्यवंशी की इस उपलब्धि का समस्तीपुर के पटेल मैदान में जमकर आतिशबाजी की गई.  

वैभव के कोच ने क्या कहा ?

वैभव सूर्यवंशी के परिजनों के बीच भी पूरे तरीके से खुशी का माहौल देखा जा रहा है. इस बड़ी उपलब्धि को लेकर वैभव के कोच ब्रजेश झा ने खुशी जाहिर की. ब्रजेश झा ने कहा कि, ‘यह बहुत खुशी की बात है. इतना छोटा बच्चा रिकॉर्ड बनाकर अपने जिला और एकेडमी का नाम रौशन किया.’ इस दौरान कोच की ओर से यह भी कहा गया कि, ‘मैच शुरू होने से पहले वैभव से उनकी बातचीत भी हुई थी और मुकाबले को लेकर क्या कुछ होगा, उसे लेकर बात की.’ उन्होंने कहा कि, ‘इतना छोटे बच्चे ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यह गर्व की बात है.’

Also Read: वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक पर बिहार के नेताओं के पोस्ट, तेजस्वी-चिराग-पवन सिंह ने भी ऐसे ठोकी पीठ…https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/vaibhav-suryavanshi-100-in-ipl-congrats-by-bihar-politician-tweet

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version